|
डेवेनपोर्ट, सरीना और हेना हार्डिन जीतीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया की नंबर एक महिला खिलाड़ी लिंडसे डेवेनपोर्ट, सरीना विलियम्स और जस्टिन हेना हार्डिन ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में पहुँच गई हैं. लेकिन दूसरे दौर में क्रोएशिया की कैरोलीना स्प्रेम के ख़िलाफ़ 7-6, 6-3 से डेवेनपोर्ट की जीत आसान नहीं रही और उनका खेल भी अच्छा नहीं रहा. वर्ष 2004 में विंबलडन में वीनस विलियम्स को हरा चुकीं स्प्रेम ने दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी के ख़िलाफ़ शानदार शुरुआत की. एक समय स्प्रेम पहले सेट में 3-1 से आगे थीं. डेवेनपोर्ट ने अपनी ग़लती से कई अंक गँवाए और कोर्ट पर उनकी दौड़ भी अच्छी नहीं थी. लेकिन डेवेनपोर्ट का अनुभव काम आया और दमदार सर्विस की बदौलत डेवेनपोर्ट ने सेट में वापसी की और आख़िरकार टाई ब्रेकर में सेट 7-6 (7-4) से जीत लिया. दूसरे सेट में डेवेनपोर्ट सही समय में अपने फ़ॉर्म में वापस लौटीं और 6-3 से सेट जीतकर तीसरे दौर में जगह बना ली. अन्य प्रमुख परिणाम बेल्जियम की जस्टिन हेना हार्डिन के लिए भी दूसरे दौर का मैच आसान नहीं रहा. उनका मुक़ाबला भी कुछ हद तक डेवेनपोर्ट जैसा ही रहा. चेक गणराज्य की हाना श्रोमोवा से पहला सेट हार्डिन ने टाई ब्रेकर में जीता और दूसरे सेट में 6-1 से ज़बरदस्त जीत दर्ज कर ली. अमरीका की सरीना विलियम्स ने दूसरे दौर के अपने मैच में फ़्रांस की कैमिली पिन को आसानी से दो सेटों में 6-3, 6-1 से हरा दिया. महिलाओं के वर्ग में दूसरे दौर के एक अन्य मैच में यूक्रेन की ग़ैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ओल्गा सावचुक ने 23वीं वरीयता प्राप्त सर्बिया-मान्टिनिग्रो की येलेना यान्कोविच को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराया. जबकि रूस की येलेना वेसनीना ने जर्मनी की जूलिया श्रफ़ को सीधे सेटों में 6-0, 7-5 से मात दी. एक अन्य मैच में इटली की मारा सैंटेंजलो ने स्लोवाकिया की कैटरीना श्रोबतनिक को तीन सेटों के मैच में 7-6, 5-7, 6-3 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़ेडरर की एक और ख़िताबी जीत02 अक्तूबर, 2005 | खेल संघर्षपूर्ण मैच में जीते आंद्रे अगासी08 सितंबर, 2005 | खेल सरीना पर भारी पड़ी वीनस विलियम्स03 सितंबर, 2005 | खेल सम्मानित महसूस कर रहीं हैं सानिया25 अगस्त, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||