|
फ़ेडरर और रॉडिक चौथे दौर में पहुँचे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट में नंबर वन खिलाड़ी रॉजर फ़ेडरर ने मैक्स मिर्नी को हराकर चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है. दूसरे नंबर के खिलाड़ी एंडी रॉडिक ने तीसरे दौर का अपना मैच बहुत आसानी से जीत लिया. फ़ेडरर ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बड़ी आसानी से तीसवीं वरीयता प्राप्त मिर्नी को तीन सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 6-3 से हरा दिया. अब उनका मुक़ाबला जर्मनी के टॉमी हैस से होगा, हैस ने ऑस्ट्रेलिया के पीटर लुकज़ैक को 4-6, 6-3,6-4, 6-4 से हराकर अंतिम सोलह में जगह बनाई है. रॉडिक ने अमरीका के जूलियन बेंताउ को 6-1, 6-2, 6-2 से बहुत आसानी से हरा दिया. मैक्स मिर्नी को हराने के बाद फ़ेडरर ने कहा,"मैंने पहले सोचा था कि यह मैच ख़तरनाक हो सकता है लेकिन मैं आसानी से जीत गया, उम्मीद करता हूँ कि आगे भी ऐसा ही रहेगा." उन्होंने कहा, "मेरे हिसाब से मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा क्योंकि आपको बहुत अवसर नहीं मिलते लेकिन जब मिलते हैं तो आपको उनका फ़ायदा उठाना होता है, मैंने ऐसा ही किया." चुनौती फ़ेडरर नंबर वन हैं लेकिन नंबर दो रह चुके हैस उन्हें कुछ ही समय पहले कूयोंग क्लासिक के मुक़ाबले में हरा चुके हैं. हैस ने विश्वास प्रकट किया है कि फेडरर को परेशान करने के लिए वे पूरी तरह से तैयार हैं. टॉमी हैस ने कहा, "ज़ाहिर है, मैं तो यही चाहता था कि फ़ेडरर से मेरा मुक़ाबला आगे के दौर में हो लेकिन मेरे पास अब ज़ोरदार खेल दिखाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है." उन्होंने कहा,"मुझे अपने खेल पर विश्वास है और मैं जानता हूँ कि मैं फ़ेडरर को कड़ी चुनौती दे सकता हूँ." | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर19 जनवरी, 2006 | खेल डेवेनपोर्ट, सरीना और हेना हार्डिन जीतीं18 जनवरी, 2006 | खेल सानिया ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में17 जनवरी, 2006 | खेल नई खिलाड़ी ने बाहर किया वीनस को16 जनवरी, 2006 | खेल वीनस के आगे टिक नहीं पाई सानिया05 जनवरी, 2006 | खेल सानिया-क्लाइस्टर्स की जोड़ी विजयी04 जनवरी, 2006 | खेल सानिया ने बयान से इनकार किया18 नवंबर, 2005 | खेल सानिया ने मनाई सालगिरह15 नवंबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||