|
एंडी रॉडिक हारे, शरापोवा जीतीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
साइप्रस के मार्कोस बागदैतिस ने दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी एंडी रॉडिक को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन में सनसनी फैला दी है. उन्होंने चौथे दौर के मुक़ाबले में रॉडिक को 6-4, 1-6, 6-3, 6-4 से हरा दिया. पहला सेट हारने के बाद जब रॉडिक ने दूसरा सेट 6-1 से जीता तो लगा कि अब वे बाज़ी पलट देंगे लेकिन उन्हें इसका मौक़ा नहीं मिला. फ़ेडरर ऑस्ट्रेलियन ओपन के पिछले वर्ष के चैंपियन रॉजर फ़ेडरर का कहना है कि टॉमी हैस के ख़िलाफ़ मैच को वे बहुत अहम मानते हैं क्योंकि इस मैच में उनकी असली परीक्षा होगी. अब तक शानदार खेल का प्रदर्शन करके चौथे दौर में पहुँचे फ़ेडरर ऑस्ट्रेलियन ओपन में कोई सेट नहीं हारे हैं लेकिन माना जा रहा है कि हैस उन्हें कड़ी चुनौती देंगे. फेडरर ने स्वीकार किया, "पहले भी उनके ख़िलाफ़ खेलते हुए मुझे कुछ दिक्कतें आई थीं." नलबैंडियन अर्जेंटीना के डेविड नलबैंडियन लगातार चौथी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फ़ाइनल दौर तक पहुँचे हैं. टॉमी रोबर्दो को 6-3, 6-0, 2-6, 6-2 से हराकर वे क्वार्टर फ़ाइनल तक पहुँचे हैं और वे काफ़ी अच्छे फॉर्म में माने जा रहे हैं. नलबैंडियन सेमी फ़ाइनल में पहुँचने के लिए फ्रांस के फैब्रिस सैंटोरो से भिड़ेंगे. महिला वर्ग महिला वर्ग की शीर्ष खिलाड़ी लिंडसी डेवनपोर्ट ने रूस की स्वेतलाना कुज़नेत्सोवा को हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बना ली है.
अब सेमीफ़ाइनल में पहुँचने के लिए उन्हें बेल्जियम की जस्टिन हेना हार्डिन से कड़ा मुक़ाबला करना होगा. अमरीकी खिलाड़ी डेवनपोर्ट का यह दुर्भाग्य है कि वे एड़ी की चोट से परेशान हैं जिसका असर स्वेतलाना के ख़िलाफ़ उनके खेल में साफ़ दिखा. रूसी खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने क्वार्टर फ़ाइनल दौर में डैनियला हंतुकोवा को हरा तो दिया लेकिन एक बार लग रहा था कि मुक़ाबला उनके हाथ से फिसल न जाए. दूसरे सेट में 3-0 से पिछड़ने के बावजूद शरापोवा ने हंतुकोवा को आख़िरकार 6-4 6-4 से हरा दिया. | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर19 जनवरी, 2006 | खेल डेवेनपोर्ट, सरीना और हेना हार्डिन जीतीं18 जनवरी, 2006 | खेल सानिया ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में17 जनवरी, 2006 | खेल नई खिलाड़ी ने बाहर किया वीनस को16 जनवरी, 2006 | खेल वीनस के आगे टिक नहीं पाई सानिया05 जनवरी, 2006 | खेल सानिया-क्लाइस्टर्स की जोड़ी विजयी04 जनवरी, 2006 | खेल सानिया ने बयान से इनकार किया18 नवंबर, 2005 | खेल सानिया ने मनाई सालगिरह15 नवंबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||