|
फ़ाइनल में हार्डिन और मोरेज़्मो भिड़ेंगीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
साल की पहली ग्रैंड स्लैम टेनिस प्रतियोगिता ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला सिंगल्स फ़ाइनल में बेल्जियम की जस्टिन हेना हार्डिन का मुक़ाबला फ़्रांस की एमिली मोरेज़्मो से होगा. सेमीफ़ाइनल में जस्टिन हेना हार्डिन ने रूस की मारिया शरापोवा को 4-6, 6-1 और 6-4 से हराया जबकि मोरेज़्मो और बेल्जियम की किम क्लाइस्टर्स के बीच मैच पूरा नहीं हो सका. क्योंकि अपनी चोट के कारण क्लाइस्टर्स मैच से हट गईं और मोरेज़्मो को विजयी घोषित कर दिया गया. उस समय दोनों खिलाड़ियों ने एक-एक सेट जीता था और मोरेज़्मो तीसरे सेट में 3-2 से आगे थीं. मोरेज़्मो के पक्ष में मैच का स्कोर रहा- 5-7, 6-2, 3-2. क्लाइस्टर्स इस प्रतियोगिता के शुरू से ही अपनी पीठ और कमर की चोट से परेशान थीं. सेमीफ़ाइनल के तीसरे सेट के दौरान क्लाइस्टर्स की एड़ी में भी चोट उभर आई और उन्हें मैच से हटना पड़ा. शरापोवा हारीं 1999 में भी इस प्रतियोगिता के फ़ाइनल में पहुँच चुकीं फ़्रांस की एमिली मोरेज़्मो का इस साल फ़ाइनल में मुक़ाबला बेल्जियम की जस्टिन हेना हार्डिन ने होगा.
सेमीफ़ाइनल में जस्टिन हेना हार्डिन का मुक़ाबला था रूस की मारिया शरापोवा से. शरापोवा ने पहले सेट में ठीक समय हेना हार्डिन की सर्विस ब्रेक की. उस समय स्कोर था 5-4. इस ब्रेक के साथ ही शरापोवा ने पहला सेट 6-4 से जीतकर हेना हार्डिन को तगड़ा झटका दिया. लेकिन हेना हार्डिन ने शानदार वापसी की. अपने शानदार शॉट से हेना हार्डिन ने ज़बरदस्त शॉट लगाने के रूप में मशहूर शरापोवा को बेबस बना दिया. दूसरे सेट में हेना हार्डिन के प्रदर्शन का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने दूसरा सेट 6-1 से जीता. तीसरे और निर्णायक सेट में 5-3 के स्कोर पर सर्विस कर रही हेना हार्डिन को शरापोवा ने परेशान किया. लेकिन जल्द ही इससे संभलते हुए हेना हार्डिन ने निर्णायक सेट में 6-4 से जीत हासिल की. पिछले साल घायल होने के कारण हेना हार्डिन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा नहीं लिया था. लेकिन 2004 में उन्होंने महिला एकल का ख़िताब जीता था. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़ेडरर और क्लाइस्टर्स भी सेमीफ़ाइनल में25 जनवरी, 2006 | खेल फ़ेडरर और हिंगिस क्वार्टर फ़ाइनल में23 जनवरी, 2006 | खेल एंडी रॉडिक हारे, शरापोवा जीतीं23 जनवरी, 2006 | खेल पेस और भूपति ने अपने-अपने मैच जीते20 जनवरी, 2006 | खेल हंतुकोवा ने सरीना को बाहर किया20 जनवरी, 2006 | खेल सानिया ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर19 जनवरी, 2006 | खेल नई खिलाड़ी ने बाहर किया वीनस को16 जनवरी, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||