|
फ़ेडरर और हिंगिस क्वार्टर फ़ाइनल में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँच गए हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी. जर्मनी के टॉमी हास के ख़िलाफ़ मैच पाँच सेटों में गया और आख़िरकार फ़ेडरर ने ये मैच 6-4, 6-0, 3-6, 4-6, 6-2 जीत लिया. फ़ेडरर ने मैच की शुरुआत शानदार ढंग से की और पहले दो सेट आसानी से जीत लिए. एक बार तो ऐसा लगा कि ये मैच अब सिर्फ़ औपचारिकता ही बच गई है. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. ग़ैर वरीयता प्राप्त हास ने अगले दो सेट जीतकर दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी पर दबाव बढ़ा दिया. फ़ेडरर पर दबाव इतना बढ़ा कि उन्होंने कई ग़लतियाँ की. लेकिन अनुभव की कमी के कारण टॉमी हास अपनी जीत जारी नहीं रख सके. पाँचवें और निर्णायक सेट में फ़ेडरर ने हास की सर्विस दो बार ब्रेक की और 6-2 से सेट जीतकर मैच भी जीत लिया. फ़ेडरर इस प्रतियोगिता के चौथे दौर तक बिना कोई सेट गँवाए पहुँचे थे लेकिन चौथे दौर में हास ने उनसे दो सेट जीतकर उन्हें काफ़ी परेशान किया. अब क्वार्टर फ़ाइनल में फ़ेडरर का मुक़ाबला रूस के निकोलाय डेविडेन्को से होगा. पाँचवीं वरीयता प्राप्त डेविडेन्को को भी चौथे दौर का मैच जीतने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ा. स्लोवाकिया के डोमिनिक हर्बाटी के ख़िलाफ़ उन्होंने मैच 4-6, 4-6, 6-4, 6-2, 6-3 से जीत लिया. लेकिन जर्मनी के निकोलस कीफ़र और फ़्रांस के सेबेस्टिन ग्रोज़्यां ने अपने-अपने मैच तीन सेटों में ही जीत लिए. कीफ़र ने अर्जेंटीना के हुआन इग्नासियो चेला को 7-6 (7-4), 6-3, 6-3 से मात दी. जबकि फ़्रांस के सेबेस्टिन ग्रोज़्यां ने अपने ही देश के पॉल ऑनरी मैथ्यू को 7-5, 6-2, 6-2 से हराया. महिला वर्ग महिलाओं के वर्ग में स्विट्ज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस ने ऑस्ट्रेलिया की सामंथा स्टोज़र को 6-1, 7-6 (10-8) से हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बना ली.
क्वार्टर फ़ाइनल में हिंगिस का मुक़ाबला बेल्जियम की किम क्लाइस्टर्स के साथ होगा. किम क्लाइस्टर्स ने चौथे दौर के मैच में इटली की फ़्रांसेस्का शियावोन को सीधे सेटों में 7-6 (7-5), 6-4 से हरा दिया. एक अन्य मैच में स्विट्ज़रलैंड की पैटी स्नाइडर ने रूस की अनास्तेसिया मिस्कीना का ऑस्ट्रेलियन ओपन में सफ़र ख़त्म कर दिया. उन्होंने मिस्कीना को बड़ी आसानी से 6-2, 6-1 से चलता कर दिया. फ़्रांस की एमिली मोरेज़्मो ने भी अपना मैच बड़ी आसानी से जीत लिया. उन्होंने चेक गणराज्य की निकोल वैदीसोवा को 6-1, 6-1 से हराया. | इससे जुड़ी ख़बरें एंडी रॉडिक हारे, शरापोवा जीतीं23 जनवरी, 2006 | खेल फ़ेडरर और रॉडिक चौथे दौर में पहुँचे22 जनवरी, 2006 | खेल पेस और भूपति ने अपने-अपने मैच जीते20 जनवरी, 2006 | खेल हंतुकोवा ने सरीना को बाहर किया20 जनवरी, 2006 | खेल सानिया ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर19 जनवरी, 2006 | खेल डेवेनपोर्ट, सरीना और हेना हार्डिन जीतीं18 जनवरी, 2006 | खेल सानिया ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में17 जनवरी, 2006 | खेल नई खिलाड़ी ने बाहर किया वीनस को16 जनवरी, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||