|
ज़बरदस्त जीत के साथ फ़ेडरर फ़ाइनल में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर ने जर्मनी के निकोलस कीफ़र को 6-3, 5-7, 6-0, 6-2 से हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के फ़ाइनल में जगह बना ली है. अब फ़ाइनल में रोजर फ़ेडरर का मुक़ाबला साइप्रस के ग़ैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी मार्कोस बैगडाटिस से होगा. जिन्होंने डेविड नलबैंडियन को हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई है. मेलबोर्न में हुए सेमीफ़ाइनल मैच में फ़ेडरर का खेल देखने लायक़ था. ख़ासकर तब जब वे दूसरा सेट हार चुके थे. उनका दमदार शॉट कीफ़र की समझ में नहीं आ रहा था. और अगले दो सेट जीतकर रोजर फ़ेडरर ने चार सेटों में ही मैच जीत लिया. जर्मनी के कीफ़र लगातार तीसरे ग्रैंड स्लैम में रोजर फ़ेडरर के ख़िलाफ़ खेल रहे थे. दोनों खिलाड़ियों में इस मैच से पहले छह बार भिड़ंत हो चुकी थी और कीफ़र को हर बार हार का सामना करना पड़ा था. सेमीफ़ाइनल की शुरुआत काफ़ी संघर्षपूर्ण अंदाज़ में हुई और पहले सेट के चौथे गेम में ही फ़ेडरर कीफ़र की सर्विस तोड़ पाए. कोशिश इसके बाद निकोलस कीफ़र ने 5-2 पर फ़ेडरर के ख़िलाफ़ तीन सेट प्वाइंट्स बचाए. लेकिन फ़ेडरर ने अपनी सर्विस पर जीत हासिल कर पहला सेट 6-3 से जीत लिया.
दूसरा सेट में तो दोनों खिलाड़ियों में से कोई झुकने को तैयार नहीं था. लेकिन कीफ़र ने अपना धैर्य बनाए रखा. और दूसरे सेट में 7-5 से जीत हासिल कर ली. दूसरा सेट हारने के बाद रोजर फ़ेडरर की प्रतिक्रिया ही इस मैच का अहम मोड़ साबित हुई. दूसरा सेट सिर्फ़ 50 मिनट तक चला और फ़ेडरर ने दूसरा सेट 6-0 से जीत लिया. तीसरे सेट में फ़ेडरर ने 2-1 पर कीफ़र की सर्विस ब्रेक की और फिर स्कोर 5-1 तक पहुँचा दिया. इस स्कोर पर कीफ़र ने अपनी सर्विस बचा ली लेकिन अगले गेम में फ़ेडरर ने अपनी सर्विस बचा कर गेम, सेट और मैच जीककर फ़ाइनल में जगह बनाई. इस जीत के साथ ही रोजर फ़ेडरर आंद्रे अगासी के बाद ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं तो लगातार तीन ग्रैंड स्लैम मुक़ाबले के फ़ाइनल में पहुँचे हैं. अगासी ने ये कारनामा 1999 में किया था. | इससे जुड़ी ख़बरें भूपति मिक्स्ड डबल्स के फ़ाइनल में, पेस हारे27 जनवरी, 2006 | खेल फ़ाइनल में हार्डिन और मोरेज़्मो भिड़ेंगीं26 जनवरी, 2006 | खेल नई खिलाड़ी ने बाहर किया वीनस को16 जनवरी, 2006 | खेल यूएस ओपन में फिर सिरमौर बने फ़ेडरर 11 सितंबर, 2005 | खेल क्लाइस्टर्स ने अमरीकी ओपन जीता10 सितंबर, 2005 | खेल भूपति-हंतुकोवा बने मिक्स्ड डबल्स चैंपियन08 सितंबर, 2005 | खेल सानिया यूएस ओपन के डबल्स में हारीं01 सितंबर, 2005 | खेल पहले ही दौर में एंडी रॉडिक की छुट्टी31 अगस्त, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||