|
भूपति फ़ाइनल में, पेस हारे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति और स्विट्ज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स के फ़ाइनल में पहुँच गई है. लेकिन मिक्स्ड डबल्स के दूसरे सेमीफ़ाइनल में भारत के लिएंडर पेस और उनकी जोड़ीदार को हार का मुँह देखना पड़ा है. महेश भूपति और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी पॉल हेनली और सामंथा स्टोसर को हराया. भूपति-हिंगिस को ये मैच जीतने में कोई मुश्किल नहीं हुई और उन्होंने मैच सीधे सेटों में 6-3,6-3 से जीत लिया. वहीं दूसरे सेमीफ़ाइनल में लिएंडर पेस और उनकी जोड़ीदार फ़्रांस की नताली डेची अपना मैच जीतने में सफल नहीं रहे. सेमीफ़ाइनल में पेस-नताली का मुक़ाबला था कनाडा के डेनियल नेस्टर और रूस की एलिना लिहोत्सेवा से. लेकिन लिएंडर और नताली ये मैच 6-3,4-6, 6-7 से हार गए. महिला डबल्स
ऑस्ट्रेलियन ओपन में ख़िताब जीतने की पेस की उम्मीदें अब पुरुषों के डबल्स मुक़ाबले पर टिकी हैं. पुरुषों के डबल्स मुक़ाबले में पेस और उनके जोड़ीदार मार्टिन डेम की भिडंत पहली वरीयता प्राप्त जोड़ी बॉब ब्रायन और माइक ब्रायन से होगी. उधर महिलाओं के डबल्स मुक़ाबले में चीनी खिलाड़ियों यआन ज़ा और हेंग जाई ने डबल्स मुक़ाबला जीतकर पहली बार टेनिस ग्रैंड स्लैम खिताब चीन की झोली में डाला. 12वीं वरीयता प्राप्त चीनी खिलाड़ियों ने फ़ाइनल में लिसा रेमंड और सामंथा स्टोसर की जोड़ी को 2-6, 7-6, (9-7),6-3 से हराया. मैच जीतने के बाद यान ने कहा, "ये चीन में टेनिस के लिए अच्छा है. हमें लगता है कि हम बेहतर हो सकते हैं और सुधार कर सकते हैं." उधर लड़कों के जूनियर वर्ग में भी भारत को निराशा हाथ लगी. इस वर्ग में तीसरी वरीयता प्राप्त भारत के सनम सिंह न्यूज़ीलैंड के ऑस्टिन चाइल्डस से 6-4,3-6,3-6 से हार गए. इसके साथ ही जूनियर वर्ग में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़ाइनल में हार्डिन और मोरेज़्मो भिड़ेंगीं26 जनवरी, 2006 | खेल ग़ैर वरीयता प्राप्त बैगडाटिस फ़ाइनल में26 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना सानिया ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर19 जनवरी, 2006 | खेल नई खिलाड़ी ने बाहर किया वीनस को16 जनवरी, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||