|
ग़ैर वरीयता प्राप्त बैगडाटिस फ़ाइनल में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
साइप्रस के ग़ैर वरीयता प्राप्त मार्कोस बैगडाटिस ने ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस के फ़ाइनल में जगह बना ली है. वे किसी भी ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता के फ़ाइनल में पहुँचने वाले साइप्रस के पहले खिलाड़ी हैं. 20 वर्षीय बैगडाटिस ने सेमीफ़ाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त अर्जेंटीना के डेविड नलबैंडियन को पाँच सेटों तक चले संघर्षपूर्ण मैच में 3-6, 5-7, 6-3, 6-4 और 6-4 से मात दी. बैगडाटिस की शानदार और संघर्षपूर्ण जीत का अंदाज़ा इससे लगाया जा सकता है कि उन्होंने नलबैंडियन के ख़िलाफ़ पहले दो सेट गँवाने के बाद मैच में वापसी की और मैच जीता. चौथी वरीयता प्राप्त नलबैंडियन ने पहले सेट में शानदार प्रदर्शन किया और पहला सेट 6-3 से जीतने में उन्हें कोई मुश्किल नहीं आई. दूसरे सेट में बैगडाटिस ने थोड़ा संघर्ष तो किया लेकिन अनुभव से भरपूर नलबैंडियन ने 7-5 से सेट जीतकर 2-0 की बढ़त हासिल कर ली. लेकिन इस दबाव के बावजूद 54वें रैंक के खिलाड़ी बैगडाटिस ने मैच में वापसी की और अगले दो सेट जीतकर मैच को पाँचवें सेट तक ले जाने में सफलता पाई. वापसी पाँचवें सेट में बैगडाटिस अपनी एक सर्विस ब्रेक करा चुके थे. लेकिन उन्होंने मैच में वापसी की. बारिश के कारण मैच में थोड़ी बाधा भी आई. लेकिन उन्होंने संयम बनाए रखा.
पाँचवें और निर्णायक सेट में 6-4 से जीत के साथ उन्होंने डेविड नलबैंडियन का विजय रथ रोक दिया और फ़ाइनल में जगह बना ली. मेलबोर्न के दर्शकों ने भी इस ग़ैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी की जीत की जम कर सराहना की और तालियों के साथ खड़े होकर उनका स्वागत किया. अपनी हार के बाद नलबैंडियन ने माना कि मुक़ाबला कड़ा था और बैगडाटिस ने अच्छा खेल दिखाया. लेकिन मैच न जीत पाने का मलाल नलबैंडियन के चेहरे से साफ़ झलक रहा था. उन्होंने कहा भी, "मेरे पास मैच जीतने के कई मौक़े थे. लेकिन मैं ये समझ नहीं पा रहा हूँ कि मैं जीतने के मौक़े कैसे गँवा दिए." दूसरी ओर अपनी जीत से गदगद बैगडाटिस ने कहा, "यह अविश्वसनीय है. किसी भी प्रतियोगिता में खेलना और जीतना मेरा सपना है. मैं अपने प्रदर्शन से ख़ुश हूँ." बैगडाटिस इससे पहले पाँच ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिताओं में चौथे दौर से आगे नहीं बढ़े थे. लेकिन अब उन्होंने फ़ाइनल में जगह बना ली है. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़ेडरर और क्लाइस्टर्स भी सेमीफ़ाइनल में25 जनवरी, 2006 | खेल फ़ेडरर और हिंगिस क्वार्टर फ़ाइनल में23 जनवरी, 2006 | खेल एंडी रॉडिक हारे, शरापोवा जीतीं23 जनवरी, 2006 | खेल पेस और भूपति ने अपने-अपने मैच जीते20 जनवरी, 2006 | खेल हंतुकोवा ने सरीना को बाहर किया20 जनवरी, 2006 | खेल सानिया ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर19 जनवरी, 2006 | खेल नई खिलाड़ी ने बाहर किया वीनस को16 जनवरी, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||