| पहले ही दौर में एंडी रॉडिक की छुट्टी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के एंडी रॉडिक यूएस ओपन टेनिस से बाहर हो गए हैं. लक्ज़ेमबर्ग के जाइल्स मूलर ने प्रतियोगिता का बड़ा उलटफेर करते हुए पहले दौर में ही रॉडिक को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. रॉडिक और मूलर के बीच पहले दौर का यह मैच तो चला तीन सेटों तक ही. लेकिन तीनों सेटों का फ़ैसला टाई ब्रेकर में मूलर के पक्ष में हुआ. वर्ष 2003 के यूएस ओपन चैम्पियन और इस साल ख़िताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे रॉडिक को अपना पहला यूएस ओपन खेल रहे मूलर ने मात दी. मूलर ने शानदार सर्विस की और बिग सर्वर माने जाने वाले रॉडिक को उनकी ही शैली में पछाड़ा. मूलर ने पहला सेट टाई ब्रेकर में 7-6 से जीता और टाई ब्रेकर का स्कोर रहा 7-4. प्रदर्शन दूसरा सेट भी टाई ब्रेकर में गया और एक बार फिर टाई ब्रेकर में रॉडिक पिछड़ गए और टाई ब्रेकर का स्कोर रहा 10-8.
तीसरे सेट में भी अपनी सर्विस बचाए रखने की होड़ दोनों खिलाड़ियों में रही और फिर स्कोर 6-6 हुआ और टाई ब्रेकर से निर्णय हुआ. टाई ब्रेकर में 7-1 से जीत हासिल करने के साथ ही मूलर ने तीसरा सेट भी 7-6 से जीत लिया. पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन मूलर ने रॉडिक पर जीत हासिल करने के बाद कहा कि उन्होंने बिना किसी तनाव के मैच खेला और यही उनकी जीत की वजह रही. उन्होंने कहा कि वे नहीं जानते कि उन्होंने रॉडिक को कैसे हराया लेकिन उन्होंने इस मैच का भरपूर आनंद उठाया और उनके लिए यह नतीजा अविश्वनीय रहा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||