| रॉडिक और हेनमैन तीसरे दौर में पहुँचे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एंडी रॉडिक, लेटन हेविट और टिम हेनमैन ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस प्रतियोगिता के तीसरे दौर में पहुँच गए हैं. महिला वर्ग में दूसरे दौर का मैच जीतने वाली प्रमुख खिलाड़ी रहीं लीसा रेमंड, अनास्तासिया मिस्किना, लिंडसे डेवनपोर्ट और वीनस विलियम्स. विश्व रैंकिंग में नंबर दो अमरीका के रॉडिक ने गुरुवार को ब्रिटेन के ग्रेग रुसेद्स्की को 6-0, 3-6, 6-2 और 6-3 से हराया. ऑस्ट्रेलिया के लेटन हेविट अमरीका के जेम्स ब्लैक को 4-6, 7-6, 6-0 और 6-3 से हरा कर तीसरे दौर में पहुँचे. ब्रिटेन के टिम हेनमैन ने रोमानिया को विक्टर हैनेस्कु को आसानी से 7-5, 6-1 और 6-4 से हरा दिया. पुरुष एकल के तीसरे दौर में पहुँचने वाले प्रमुख खिलाड़ियों में अर्जेंटीना के डेविड नालबांदियन और स्पेन के हुआन कार्लोस फ़रेरो शामिल हैं. महिला वर्ग में लीसा रेमंड, अनास्तासिया मिस्किना, लिंडसे डेवनपोर्ट और वीनस विलियम्स समेत कई प्रमुख खिलाड़ी तीसरे दौर में पहुँचने में सफल रही हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||