|
इंग्लैंड क्रिकेट टीम में पहले सिख खिलाड़ी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड ने भारत के दौरे के लिए अपनी टीम में मोंटी पनेसर को 16वें खिलाड़ी के तौर पर शामिल कर लिया है. उन्हें ऐशले जाइल्स की जगह पर वैकल्पिक खिलाड़ी के तौर पर टीम में रखा गया है जो दिसंबर में कूल्हे के ऑपरेशन के बाद उबर नहीं सके हैं. पनेसर के अतिरिक्त एक और खिलाड़ी इयन ब्लैकवेल को भी वैकल्पिक खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. पनेसर इंग्लैंड टीम में चुने जानेवाले पहले सिख खिलाड़ी हैं. बाएँ हाथ के स्पिनर पनेसर ने पिछले साल इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट सत्र में काफ़ी प्रभावशाली प्रदर्शन किया था. नॉर्थैम्प्टनशर काउंटी की ओर से खेलते हुए उन्होंने 21.54 रन की औसत से 45 विकेट लिए थे. काउंटी क्रिकेट के बाद पनेसर ने दो महीने अपनी बैटिंग और फ़ील्डिंग सुधारने पर ध्यान दिया आख़िर उनके प्रदर्शन और लगन को मान्यता देते हुए इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने पनेसर को भारत दौरे के लिए 16 सदस्यों वाली टीम में स्थान दिया है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख चयनकर्ता डेविड ग्रेवनी ने कहा,"उन्होंने ख़ुद क्रिसमस के पहले चयनकर्ताओं से संपर्क किया था और ये जानना चाहा कि वे कैसे अपना खेल और सुधार सकते हैं". "हम उनके ऑस्ट्रेलिया जाकर लौटने के बाद उनकी प्रगति देखकर काफ़ी ख़ुश हैं". इंग्लैंड क्रिकेट टीम 12 फ़रवरी को भारत दौरे पर रवाना होनेवाली है जहाँ वह तीन टेस्ट मैच और सात एक दिवसीय मैच खेलेगी. टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम माइकेल वॉन (कप्तान), इयन बेल, पॉल कॉलिंगवुड, एंड्य्रू फ़्लिंटफ़, एशले जाइल्स, स्टीफ़न हार्मिसन, मैथ्यू हॉगार्ड, जेरैंट जोन्स, साइमन जोन्स, केविन पीटर्सन, लियाम प्लंकेट, मैथ्यू प्रायर, एंड्र्यू स्ट्रॉस, मार्कस ट्रेस्कोथिक, शॉन उडाल और मोंटी पनेसर. वनडे टीम माइकल वॉन, कबीर अली, जेम्स एंडरसन, इयन बेल, इयन ब्लैकवेल, पॉल कॉलिंगवुड, एंड्रयू फ़्लिंटफ़, एशले जाइल्स, स्टीफ़ेन हार्मिसन, गैरेंट जोन्स, साइमन जोन्स, केविन पीटरसन, मैथ्यू प्रायर, लियम प्लंकेट, एंड्रयू स्ट्रॉस, मार्कस ट्रेस्कोथिक | इससे जुड़ी ख़बरें जोन्स की वापसी, गफ़ को जगह नहीं13 जनवरी, 2006 | खेल इंग्लैंड टीम में मोन्टी पनेसर?01 जनवरी, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||