|
मोरेज़्मो ने पहला ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़्रांस की एमिली मोरेज़्मो ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का महिला एकल ख़िताब जीत लिया है. उनकी अस्वस्थ प्रतिद्वंद्वी जस्टिन हेना हार्डिन मैच पूरा नहीं कर सकी. बेल्जियम की हेना हार्डिन मैच में शुरू से ही पूरा मन लगाती नहीं दिख रही थी. दूसरी ओर एमिली मोरेज़्मो बढ़िया खेल रही थी. इस कारण एकतरफ़ा रहा पहला सेट मोरेज़्मो ने 6-1 से जीता. दूसरे सेट में जब मोरेज़्मो 2-0 से आगे थी कि हेना हार्डिन ने मैच से रिटायर होने का फ़ैसला किया. इस बार प्रतियोगिता में मोरेज़्मो को तीसरी जबकि हेना हार्डिन को आठवीं वरीयता दी गई थी. अधूरे मैच दो साल पहले ऑस्ट्रेलियन महिला एकल ख़िताब जीतने वाली हेना हार्डिन चोटिल होने के कारण 2005 की प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाई थीं. जबकि इस बार फ़ाइनल में पहुँचने के बाद उन्होंने अस्वस्थता के कारण मैच अधूरा छोड़ा और उपविजेता रहीं.
अभी यह हेना हार्डिन की अस्वस्थता का कारण नहीं पता चल सका है. सेमीफ़ाइनल में हेना हार्डिन ने रूस की मारिया शरापोवा को 4-6, 6-1 और 6-4 से हराया था. पहली बार कोई ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीतने वाली मोरेज़्मो को सेमीफ़ाइनल में भी अस्वस्थ प्रतिद्वंद्वी का सामना करना पड़ा था. कमर और पाँव में दर्द से परेशान किम क्लाइस्टर्स सेमीफ़ाइनल मैच पूरा नहीं कर पाई थीं. संयोग ही है कि मोरेज़्मो के ख़िलाफ़ सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल में मैच पूरा नहीं कर पाने वाली दोनों खिलाड़ी बेल्जियम की हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें ज़बरदस्त जीत के साथ फ़ेडरर फ़ाइनल में27 जनवरी, 2006 | खेल फ़ाइनल में हार्डिन और मोरेज़्मो भिड़ेंगीं26 जनवरी, 2006 | खेल फ़ेडरर और क्लाइस्टर्स भी सेमीफ़ाइनल में25 जनवरी, 2006 | खेल फ़ेडरर और हिंगिस क्वार्टर फ़ाइनल में23 जनवरी, 2006 | खेल एंडी रॉडिक हारे, शरापोवा जीतीं23 जनवरी, 2006 | खेल फ़ेडरर और रॉडिक चौथे दौर में पहुँचे22 जनवरी, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||