|
यूपी ने पहली बार रणजी ट्रॉफ़ी जीती | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में बंगाल को पहली पारी की बढ़त के आधार पर हराकर पहली बार इस प्रतिष्ठित ट्रॉफ़ी पर क़ब्ज़ा कर लिया है. पाकिस्तान के ख़िलाफ़ एक दिवसीय मैच खेलने रवाना होने से पहले उत्तर प्रदेश के कप्तान मोहम्मद कैफ़ ने अपनी टीम को ये शानदार तोहफ़ा दिया और अपनी टीम की जीत में प्रमुख भूमिका निभाई. उन्होंने पहली पारी में 92 और दूसरी पारी में 109 रनों की पारी खेली. इसके अलावा भारतीय वनडे टीम में चुने गए सुरेश रैना ने भी उत्तर प्रदेश की ओर से अच्छी पारी खेली. उत्तर प्रदेश ने पहली पारी के आधार पर सिर्फ़ 14 रनों की बढ़त हासिल की थी लेकिन यही बढ़त उनके लिए काफ़ी महत्वपूर्ण साबित हुई और टीम पहली बार रणजी ट्रॉफ़ी जीतने में सफल हो पाई. लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में पाँच दिनों के इस फ़ाइनल मैच में उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया.
उत्तर प्रदेश ने कप्तान मोहम्मद कैफ़ के 92, सुरेश रैना के 90 और शिव शुक्ला के 71 रनों की बदौलत पहली पारी में 387 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में अनुभवी बंगाल की टीम ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन वे सिर्फ़ 373 रन ही बना सके. बंगाल की ओर से सर्वाधिक 66 रन बनाए लक्ष्मी रतन शुक्ला ने. अरिंदम दास ने 60 और रोहन गावसकर ने 49 रनों की पारी खेली. उत्तर प्रदेश ने दूसरी पारी में 342 रन बनाए. जिसमें प्रमुख भूमिका निभाई कप्तान मोहम्मद कैफ़ ने 109 रनों की पारी खेली जबकि शिव शुक्ला ने 56 और सुरेश रैना ने 52 रन बनाए. इस तरह उत्तर प्रदेश ने बंगाल को जीत के लिए 357 रनों का लक्ष्य दिया. लेकिन पाँचवें दिन का खेल ख़त्म होने तक पाँच विकेट पर 109 रन बनाए थे. इस तरह मैच तो ड्रॉ हो गया लेकिन पहली पारी की बढ़त उत्तर प्रदेश ने पहली बार रणजी ट्रॉफ़ी पर क़ब्ज़ा कर लिया. | इससे जुड़ी ख़बरें बॉब वूल्मर शोएब के बचाव में उतरे02 फ़रवरी, 2006 | खेल आसिफ़ के कारण हुई जीत: द्रविड़01 फ़रवरी, 2006 | खेल भारत-पाक के बीच 'लाहौर खेल' स्थगित01 फ़रवरी, 2006 | खेल पाकिस्तान ने टेस्ट और सिरीज़ भी जीती01 फ़रवरी, 2006 | खेल 'मैं सचिन को अपना आदर्श मानता हूँ'28 जनवरी, 2006 | खेल इंग्लैंड क्रिकेट टीम में पहले सिख खिलाड़ी27 जनवरी, 2006 | खेल पाकिस्तान अच्छी पिच तैयार करे: द्रविड़25 जनवरी, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||