BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 02 फ़रवरी, 2006 को 13:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
यूपी ने पहली बार रणजी ट्रॉफ़ी जीती
मोहम्मद कैफ़
मोहम्मद कैफ़ ने दोनों पारी में अच्छी बल्लेबाज़ी की
उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में बंगाल को पहली पारी की बढ़त के आधार पर हराकर पहली बार इस प्रतिष्ठित ट्रॉफ़ी पर क़ब्ज़ा कर लिया है.

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ एक दिवसीय मैच खेलने रवाना होने से पहले उत्तर प्रदेश के कप्तान मोहम्मद कैफ़ ने अपनी टीम को ये शानदार तोहफ़ा दिया और अपनी टीम की जीत में प्रमुख भूमिका निभाई.

उन्होंने पहली पारी में 92 और दूसरी पारी में 109 रनों की पारी खेली. इसके अलावा भारतीय वनडे टीम में चुने गए सुरेश रैना ने भी उत्तर प्रदेश की ओर से अच्छी पारी खेली.

उत्तर प्रदेश ने पहली पारी के आधार पर सिर्फ़ 14 रनों की बढ़त हासिल की थी लेकिन यही बढ़त उनके लिए काफ़ी महत्वपूर्ण साबित हुई और टीम पहली बार रणजी ट्रॉफ़ी जीतने में सफल हो पाई.

लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में पाँच दिनों के इस फ़ाइनल मैच में उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया.

संक्षिप्त स्कोर
उत्तर प्रदेश पहली पारी: 387
बंगाल पहली पारी: 373
उत्तर प्रदेश दूसरी पारी: 342
बंगाल दूसरी पारी: 109/5

उत्तर प्रदेश ने कप्तान मोहम्मद कैफ़ के 92, सुरेश रैना के 90 और शिव शुक्ला के 71 रनों की बदौलत पहली पारी में 387 रनों का स्कोर खड़ा किया.

जवाब में अनुभवी बंगाल की टीम ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन वे सिर्फ़ 373 रन ही बना सके. बंगाल की ओर से सर्वाधिक 66 रन बनाए लक्ष्मी रतन शुक्ला ने. अरिंदम दास ने 60 और रोहन गावसकर ने 49 रनों की पारी खेली.

उत्तर प्रदेश ने दूसरी पारी में 342 रन बनाए. जिसमें प्रमुख भूमिका निभाई कप्तान मोहम्मद कैफ़ ने 109 रनों की पारी खेली जबकि शिव शुक्ला ने 56 और सुरेश रैना ने 52 रन बनाए.

इस तरह उत्तर प्रदेश ने बंगाल को जीत के लिए 357 रनों का लक्ष्य दिया. लेकिन पाँचवें दिन का खेल ख़त्म होने तक पाँच विकेट पर 109 रन बनाए थे.

इस तरह मैच तो ड्रॉ हो गया लेकिन पहली पारी की बढ़त उत्तर प्रदेश ने पहली बार रणजी ट्रॉफ़ी पर क़ब्ज़ा कर लिया.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>