|
भारत-पाक के बीच 'लाहौर खेल' स्थगित | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और पाकिस्तान के पंजाब प्रांतों के बीच फ़रवरी के अंत में निर्धारित लाहौर खेलों को स्थगित कर दिया गया है. दिसंबर, 2004 में भारत के पंजाब राज्य के पटियाला शहर में ये खेल आयोजित किए गए थे. इन खेलों को पिछले साल दिसंबर में लाहौर में आयोजित किया जाना था. लेकिन पाकिस्तान की पंजाब सरकार भूकंप राहत में लगी हुई थी इसलिए इन्हें स्थगित कर दिया गया था. अधिकारियों का कहना है कि अब इन्हें दोबारा स्थगित करना पड़ रहा है क्योंकि पाकिस्तान की केंद्र सरकार से इनकी अनुमति अभी तक नहीं मिल पाई है. भारतीय अधिकारियों का कहना है कि इन खेलों के स्थगित करने का दूसरा कारण भारतीय खिलाड़ियों की व्यस्तता है. उनका कहना था कि कई खिलाड़ी आगामी राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारी में व्यस्त हैं. इन खेलों के लिए भारत के पंजाब प्रांत से 600 से अधिक खिलाड़ी, अधिकारी और पत्रकारों के दल को पाकिस्तान जाना था. इस दौरान 18 खेलों में दोनों ओर के पंजाब के खिलाड़ियों का मुक़ाबला होता. इसमें हॉकी भी शामिल है. ये खेल लाहौर, मुल्तान और फैसलाबाद में होने थे. अधिकारियों का कहना है कि इनके अब अप्रैल में होने की संभावना है. | इससे जुड़ी ख़बरें नज़र को लेकर बदलता नज़रिया15 सितंबर, 2004 | खेल क्रिकेट अब एशियाई खेलों में शामिल08 जुलाई, 2004 | खेल मेज़बानी पर लगा सवालिया निशान18 जनवरी, 2005 | खेल 2014 एशियाड के लिए भारत का दावा29 मार्च, 2005 | खेल दिल्ली को मिली राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी14 नवंबर, 2003 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||