BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 06 फ़रवरी, 2006 को 04:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
डकवर्थ लुईस नियम से जीता पाकिस्तान
सलमान बट
सलमान बट ने तीसरा वनडे शतक लगाया
भारत और पाकिस्तान के बीच पेशावर में हुए रोमांचक मैच का नतीजा डकवर्थ लुईस नियम के तहत निकला और पाकिस्तान सात रन से जीत गया. इस जीत के साथ ही पाँच मैचों की सिरीज़ में पाकिस्तान 1-0 से आगे हो गया है.

ख़राब रोशनी के कारण जब मैच रोका गया उस समय पाकिस्तान ने सात विकेट पर 311 रन बनाए थे. उसे जीत के लिए तीन ओवर में 18 रन चाहिए थे और तीन विकेट हाथ में थे.

भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 328 रन बनाए थे. पाकिस्तान की ओर से सबसे अच्छी पारी खेली सलमान बट ने. सलमान बट ने 101 रन बनाए.

ये उनके वनडे करियर का तीसरा शतक था. लेकिन शतक लगाने के तुरंत बाद वे आउट हो गए. सलमान बट को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया.

शोएब मलिक दुर्भाग्यपूर्ण रहे और 90 रन बनाकर ज़हीर ख़ान के शिकार बने. उन्होंने सिर्फ़ 67 गेंदों का सामना किया और नौ चौके और तीन छक्के लगाए.

संक्षिप्त स्कोर
पाकिस्तान: 311/7 (47 ओवर)
भारत: 328 (49.4 ओवर)
नतीजा: पाकिस्तान सात रन से जीता
(डकवर्थ लुईस नियम के तहत)

इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम-उल-हक़ को फ़ील्डिंग में बाधा पहुँचाने के कारण आउट दिया गया.

इससे पहले भारतीय टीम 49.4 ओवर में 328 रन बनाकर आउट हो गई. भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर ने शानदार पारी खेली और अपने वनडे करियर का 39वाँ शतक लगाया और अपने 14 हज़ार रन भी पूरे किए.

तेंदुलकर के अलावा भारत की ओर से इरफ़ान पठान, महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह ने भी अच्छी पारी खेली.

टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम-उल-हक़ ने भारत को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया. उनका फ़ैसला उस समय सही साबित हुआ जब मैच के दूसरे ओवर में वीरेंदर सहवाग सिर्फ़ पाँच रन बनाकर आउट हो गए.

अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर कराची टेस्ट के हीरो मोहम्मद आसिफ़ ने वीरेंदर सहवाग को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.

वनडे में सचिन तेंदुलकर
वनडे मैच- 359
वनडे शतक- 39
वनडे अर्धशतक- 71
वनडे रन- 14009
सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर- 186 (नाबाद)

उसके बाद सचिन तेंदुलकर का साथ देने उतरे इरफ़ान पठान. पठान ने शुरुआत तो धीमी की लेकिन बाद में पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की जम कर धुनाई की.

उन्होंने 65 रनों की आतिशी पारी खेली. उन्होंने 65 गेंदों का सामना किया और 12 चौके और एक छक्के लगाए. सचिन के साथ दूसरे विकेट के लिए उन्होंने 94 रन जोड़े.

उसके बाद पिच पर पहुँचे महेंद्र सिंह धोनी. धोनी ने अपनी चिर-परिचित शैली में बल्लेबाज़ी की और खूब रन बटोरे. उस समय भारतीय बल्लेबाज़ी देखने लायक़ थी.

बेहतरीन साझेदारी

सचिन के साथ मिलकर धोनी ने भारत का स्कोर 200 के पार पहुँचाया. लेकिन वे 68 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 53 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्के लगाए.

सचिन ने वनडे करियर का 39वाँ शतक लगाया

युवराज तो शुरू से ही आक्रमक मूड में थे. लेकिन जब उनकी बल्लेबाज़ी पूरे ज़ोर पर थी, वे छक्का लगाने की कोशिश में 39 रन बनाकर आउट हो गए.

दूसरे छोर से सचिन ने भी अपनी शानदार बल्लेबाज़ी जारी रखी. मौक़े-बेमौक़े गेंदों की पिटाई भी की. ख़राब फ़ॉर्म से गुजर रहे मास्टर ब्लास्टर ने अपने वनडे करियर का 39 वाँ शतक पूरा किया.

लेकिन शतक पूरा करने के ठीक बाद 100 के निजी स्कोर पर वे अरशद ख़ान की गेंद पर एलबीडब्लू आउट हो गए. सचिन के आउट होने के बाद जल्दी-जल्दी विकेट गिरने लगे.

उसके बाद कप्तान राहुल द्रविड़ 18, अजित अगरकर तीन, ज़हीर ख़ान पाँच, मुरली कार्तिक एक रन और मोहम्मद कैफ़ आठ बनाकर आउट हुए. भारत के आख़िरी छह विकेट सिर्फ़ 23 रन पर गिर गए.

पाकिस्तान की ओर से राणा नवीद-उल-हसन ने चार विकेट चटकाए. जबकि मोहम्मद आसिफ़ को तीन विकेट मिले. अब्दुल रज़्ज़ाक़ और अरशद ख़ान को एक-एक विकेट मिले.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>