BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फ्लिंटॉफ़ मैच छोड़ सकते हैं?
एंड्रयू फ्लिंटॉफ़
इंग्लैंड के करिश्माई खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ़ भारत में खेली जाने वाली सिरीज़ के दौरान कोई भी मैच बीच में ही छोड़कर वापिस इंग्लैंड आ सकते हैं, सोचिए भला क्यों?

ऐसा होने की इसलिए संभावना है क्योंकि वह जल्दी ही दूसरे बच्चे के आने का इंतज़ार कर रहे हैं.

एंड्रयू फ्लिंटॉफ़ की पत्नी रशेल 20 मार्च को बच्चे को जन्म देने वाली हैं और यह उनका दूसरा बच्चा होगा.

हालाँकि रशेल ने पहले बच्चे को निर्धारित तारीख़ से एक महीना पहले ही जन्म दे दिया था.

इस वजह से हो सकता है कि एंड्रयू फ्लिंटॉफ़ को सिरीज़ के निर्णायक मैच से ही लौटकर आना पड़े और यह निर्णायक मैच मुंबई में होने की संभावना है.

इंग्लैंड की टीम रविवार को भारत दौरे पर रवाना हो रही है और पहला टेस्ट नागपुर में एक मार्च को शुरू होगा.

एंड्रयू फ्लिंटॉफ़ ने बीबीसी के फाइव लाइव रेडियो से कहा, "यह एक ऐसा मौक़ा है कि कोई भी उतावला होकर घर भागने की कोशिश करेगा."

एंड्रयू फ्लिंटॉफ़ के कांट्रैक्ट में पितृत्व अवकाश का प्रावधान किया जा रहा है और इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड का यह इतिहास रहा है कि वह अपने खिलाड़ियों को इस तरह के अवसरों पर छुट्टी लेने की इजाज़त देता आया है.

इंग्लैंड की टीम के ओपनर स्ट्राउस जब हाल ही में अपने पहले बच्चे के पिता बने तो वह पाकिस्तान में तीसरा टेस्ट छोड़कर घर आ गए थे.

पाकिस्तान में साल 2005 के आख़िर में खेली गई सिरीज़ में इंग्लैंड ने मेज़बान टीम से 2-0 से शिकस्त पाई.

फ्लिंटॉफ़ ने इन दावों को सिरे से ख़ारिज कर दिया कि पाकिस्तान दौरे के लिए इंग्लैंड की टीम पूरी तरह तैयार नहीं थी.

उससे पहले एसेज़ प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया पर जीत हासिल करने के बाद इंग्लैंड की टीम के हौसले बुलंद थे.

फ्लिंटॉफ़ ने कहा, "हम जब पाकिस्तान खेलने गए तो लोग इस तरह की बात कर रहे थे कि हमारे खिलाड़ियों पर एशेज़ की जीत का नशा चढ़ा हुआ है इसलिए हमें कोई परवाह नहीं थी."

फ्लिंटॉफ़ ने कहा, "हम एक गौर्वान्वित टीम हैं और पाकिस्तान की ज़मीन पर हार का सामना करना तकलीफ़ देने वाली बात है."

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>