|
दक्षिण अफ़्रीका हारा, श्रीलंका फ़ाइनल में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया में चल रही वीबी सिरीज़ के एक महत्वपूर्ण मैच में श्रीलंका ने दक्षिण अफ़्रीका को 76 रनों से हराकर फ़ाइनल में जगह बना ली है. मेजबान ऑस्ट्रेलिया पहले ही फ़ाइनल में पहुँच चुका है. होबार्ट की अच्छी विकेट पर श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की और 50 ओवर में नौ विकेट पर 257 रन बना डाले. श्रीलंका की पारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई कप्तान मर्वन अटापट्टू और कुमार संगकारा ने. अटापट्टू इस मैच में सलामी बल्लेबाज़ के रूप में सनत जयसूर्या के साथ उतरे और 80 रनों का योगदान दिया जबकि संगकारा ने 62 महत्वपूर्ण रन बनाए. दूसरे विकेट की साझेदारी ने दोनों ने 123 रन जोड़े. एक समय तो ऐसा लग रहा था कि श्रीलंका 300 रन तक बना सकता है लेकिन आख़िर में जल्द-जल्द विकेट गिरने के कारण ऐसा संभव नहीं हो पाया.
दक्षिण अफ़्रीका की ओर से एंड्रयू हॉल ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट लिए. लैंगफ़ेल्ट और वैन डेर वॉथ को दो-दो विकेट मिले. जबकि शॉन पोलक और योहन बोटा को एक-एक विकेट ही मिल पाए. जवाब में दक्षिण अफ़्रीका की शुरुआत बहुत ख़राब रही और उसके दो विकेट सिर्फ़ 19 रन पर ही गिर गए थे. लेकिन कप्तान ग्रैम स्मिथ ने अच्छी पारी खेलकर कुछ उम्मीद जगाई. लेकिन 67 रनों के निजी स्कोर पर स्मिथ के आउट होते ही दक्षिण अफ़्रीका की पारी सिमटने लगी. स्मिथ के अलावा बाउचर ने 24 और प्रिंस ने 22 रन बनाए. दक्षिण अफ़्रीका की पूरी टीम 44वें ओवर में 181 रनों पर ही सिमट गई. श्रीलंका की ओर से मलिंगा बंडारा ने चार विकेट चटकाए. चमिंडा वास को दो विकेट मिले. जबकि फ़र्नांडो, मुरलीधरन, दिलशान और जयसूर्या के हिस्से में एक-एक विकेट आए. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अंतिम ओवरों में तेज़ी से रन बन सकते थे'07 फ़रवरी, 2006 | खेल डकवर्थ लुईस नियम से जीता पाकिस्तान06 फ़रवरी, 2006 | खेल वन डे मैचों में पलड़ा भारी: इंज़माम04 फ़रवरी, 2006 | खेल हार के बावजूद हौसला क़ायमः द्रविड़03 फ़रवरी, 2006 | खेल यूपी ने पहली बार रणजी ट्रॉफ़ी जीती02 फ़रवरी, 2006 | खेल रिटायर होने की कोई योजना नहीं:गांगुली02 फ़रवरी, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||