|
रमेश पवार को टीम में जगह मिली | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई के ऑलराउंडर रमेश पवार को भारतीय एकदिवसीय क्रिकेट टीम में शामिल किया है. वो टीम में ऑफ़-स्पिनर हरभजन सिंह की जगह लेंगे. उल्लेखनीय है कि हरभजन सिंह अंगुली में लगी चोट से उबर नहीं पाए हैं. चोट के कारण ही वह पेशावर में पहले एकदिवसीय मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे. भारत पेशावर का मैच हार गया था. समाचार एजेंसियों के अनुसार पवार के चयन की जानकारी देते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव निरंजन शाह ने कहा कि 16 सदस्यीय टीम में शामिल होने के लिए 27 वर्षीय ऑफ़-स्पिनर बुधवार को पाकिस्तान पहुँच जाएँगे. उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन ने रमेश पवार को भेजे जाने की माँग की थी. सिरीज़ का अगला मैच शनिवार को रावलपिंडी में खेला जाएगा. रमेश पवार इससे पहले 2004 में दो एकदिवसीय मैचों में भाग ले चुके हैं, वो भी भारतीय टीम के पिछले पाकिस्तान दौरे पर. हालाँकि तब पवार कोई विकेट नहीं ले पाए थे. माना जाता है कि घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन की बदौलन रमेश पवार ने भारतीय एकदिवसीय टीम में जगह पाई है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'आख़िर में तेज़ी से रन बन सकते थे'07 फ़रवरी, 2006 | खेल डकवर्थ लुईस नियम से जीता पाकिस्तान06 फ़रवरी, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||