|
धीमी गेंदबाज़ी के लिए जुर्माना लगा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पेशावर वन डे में धीमी गेंदबाज़ी के लिए भारतीय टीम को अपनी 10 प्रतिशत मैच फ़ीस और कप्तान राहुल द्रविड़ को 20 प्रतिशत मैच फ़ीस का जुर्माना देना होगा. मैच रेफ़री क्रिस ब्रॉड ने जाँच के बाद ये जुर्माना तय किया है. पेशावर वन डे में भारत निर्धारित समय में निर्धारित ओवर फ़ेंकने से दो ओवर पीछे रह गया था. पाकिस्तान ने 47 ओवरों में सात विकेट पर 311 रन बनाए थे जब अंपायरों ने ख़राब रोशनी के कारण मैच रोक दिया. इसके बाद डकवर्थ लुईस स्कोरिंग सिस्टम के आधार पर पाकिस्तान को विजयी घोषित कर दिया गया. धीमी गेंदबाज़ी के कारण किसी टीम और उसके कप्तान को दंडित किया जा सकता है. अगर कोई टीम निर्धारित समय के दौरान पाँच ओवर से पीछे रह जाती है तो मैच रेफ़री कप्तान को दो मैचों के लिए निलंबित कर सकता है या टीम पर जुर्माना लगा सकता है. भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को धीमी गेंदबाज़ी के कारण दंडित किया जा चुका है. पिछले साल पाकिस्तान के भारत दौरे के समय धीमी गेंदबाज़ी के कारण कप्तान गांगुली पर छह मैचों का प्रतिबंध लगा दिया गया था. वर्ष 2004 के नवंबर में भी गांगुली पर दो टेस्ट मैचों की पाबंदी लगी थी लेकिन उन्होंने इसके ख़िलाफ़ अपील की और सफल रहे. | इससे जुड़ी ख़बरें रमेश पवार को टीम में जगह मिली07 फ़रवरी, 2006 | खेल 'आख़िर में तेज़ी से रन बन सकते थे'07 फ़रवरी, 2006 | खेल डकवर्थ लुईस नियम से जीता पाकिस्तान06 फ़रवरी, 2006 | खेल वन डे मैचों में पलड़ा भारी: इंज़माम04 फ़रवरी, 2006 | खेल हार के बावजूद हौसला क़ायमः द्रविड़03 फ़रवरी, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||