|
रावलपिंडी में भारत की आसान जीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान- 49.2 ओवर में 265 रन भारत- 43.1 ओवर में 3 विकेट पर 266 रन भारत ने रावलपिंडी एकदिवसीय मैच में सात विकेट से जीत हासिल की है. भारतीय बल्लेबाज़ों ने अंधेरा होने से बहुत पहले और 41 गेंद शेष रहते जीत के लिए ज़रूरी 266 रन बना लिए. इसी के साथ पाँच एकदिवसीय मैचों की सिरीज़ में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर आ गई हैं. भारत ने कम रोशनी के कारण अधूरे रहे पहले मैच को डकवर्थ-लुइस नियम के आधार पर गंवा दिया था. युवराज सिंह 82 रन बना कर नाबाद रहे, जबकि मोहम्मद कैफ़ ने नाबाद रहते हुए 5 रन बनाए. युवराज ने अपनी पारी को आठ चौकों और दो छक्कों से सजाया. इससे पहले सहवाग 67 और तेंदुलकर 42 और द्रविड़ 56 रन बना कर आउट हुए. सलामी बल्लेबाज़ों वीरेन्द्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने संतुलित शुरुआत की. सहवाग ने जहाँ शुरू से तेज़ बैटिंग की, वहीं दूसरी छोर पर तेंदुलकर सँभल कर खेलते रहे. लेकिन जल्दी ही तेंदुलकर का बल्ला भी तेज़ चलने लगा. पहला विकेट तेंदुलकर का गिरा जब भारतीय पारी में मात्र 94 गेंदों पर 105 रन आ चुके थे. तेंदुलकर 42 रन बना कर रज़्ज़ाक़ की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 43 गेंदें खेलीं और आठ चौके उड़ाए. तेंदुलकर की जगह लेने आए कप्तान राहुल द्रविड़. थोड़ी ही देर बात बाउंड्री से आए उमर गुल के सीधे थ्रो पर सहवाग रन आउट हो गए. सहवाग ने 60 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की सहायता से 67 रन बनाए. सहवाग के पैवेलियन लौटने के बाद कप्तान द्रविड़ का साथ देने आए युवराज सिंह. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 118 रन जोड़े थे जब द्रविड़ शोएब मलिक की गेंद पर कॉट-एंड-बोल्ड आउट हुए. द्रविड़ ने 61 गेंद खेलते हुए 56 रन बनाए. उनके आउट होते वक़्त भारतीय पारी में 241 रन जुड़ चुके थे. उनके आउट होने के बाद युवराज का साथ देने आए मोहम्मद कैफ़. और इसी जोड़ी ने भारत को जीत के दरवाज़े पर ले जाने का दायित्व पूरा किया. पाकिस्तानी पारी के ख़त्म होने के बाद भारत ने सुपरसब रमेश पवार को गेंदबाज़ एस श्रीसंत की जगह दी, जबकि पाकिस्तान के सुपरसब अरशद ख़ान ने मोहम्मद युसुफ़ की जगह ली. पाकिस्तानी पारी इससे पहले पाकिस्तानी पारी 49.2 ओवर में 265 रन पर सिमट गई. शनिवार को पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया.
पाकिस्तान के चार खिलाड़ी रन आउट हुए. भारतीय गेंदबाज़ों में सबसे सफल रहे इरफ़ान पठान जिन्हें तीन विकेट मिले. अगरकर ने दो विकेट लिए. पाकिस्तान की शुरूआत अच्छी नहीं रही जब पठान ने सलामी बल्लेबाज़ सलमान बट को खाता खोलने का मौक़ा दिए बिना पैवेलियन का रास्ता दिखाया. उस समय पाकिस्तानी पारी में भी कोई रन नहीं बने थे. बाद में शोएब मलिक और यूनिस ख़ान ने पाकिस्तान की ढहती पारी को न सिर्फ़ सँभाला, बल्कि एक सम्मानजनक स्थिति तक पहुँचा दिया. मलिक शतक बनाने से चूक गए और 95 रन बना कर रन आउट हुए. पाँचवें विकेट के रूप में आउट होने से पहले उन्होंने 13 चौके लगाए. युनिस ख़ान 81 रन बना कर आउट हुए. वह आउट होने वाले आठवें खिलाड़ी थे. उन्हें अगरकर की गेंद पर मोहम्मद कैफ़ ने लपका. अगला यानि नौवाँ विकेट भी अगरकर को ही मिला. उन्होंने नवीदुल हसन को सुरेश रैना के हाथों कैच कराया. हसन ने छह रन बनाए थे. रन आउट पाकिस्तान का अंतिम विकेट मोहम्मद आसिफ़ के रूप में गिरा. वह दो रन बना कर रन आउट हुए. इससे पहले मोहम्मद युसुफ़(1), शोएब मलिक(95) और अब्दुल रज़्ज़ाक़(14) रन आउट हो चुके थे. उमर गुल 17 रन बनाकर नाबाद रहे. पाकिस्तानी बल्लेबाज़ो में कामरान अकमल(14), इंज़मामुल हक़(8) और शाहिद अफ़रीदी(18) रावलपिंडी में ज़्यादा कुछ नहीं कर सके. कमरान तो पठान की गेंद पर बोल्ड हो गए. पाकिस्तान की टीम रावलिपिंडी में भी तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर के बिना उतरी. रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से प्रसिद्ध अख़्तर घायल होने के कारण टीम में नहीं रखे गए. दूसरी ओर भारत ने इस मैच में मुरली कार्तिक की जगह सुरेश रैना को जगह दी. हरभजन सिंह चोटिल होने के कारण रावलपिंडी मैच में नहीं खेले. उनकी जगह रमेश पवार को सुपरसब के रूप में रखा गया. टीम भारत पाकिस्तान | इससे जुड़ी ख़बरें रावलपिंडी वनडे का स्कोर11 फ़रवरी, 2006 | खेल रावलपिंडी मैच में दबाव भारत पर10 फ़रवरी, 2006 | खेल द्रविड़ ने 'इंज़माम के आरोपों' को ठुकराया09 फ़रवरी, 2006 | खेल इरफ़ान के हुनर को मिली पहचान09 फ़रवरी, 2006 | खेल रमेश पवार को टीम में जगह मिली07 फ़रवरी, 2006 | खेल धीमी गेंदबाज़ी के लिए जुर्माना लगा07 फ़रवरी, 2006 | खेल हरभजन के पेशावर वनडे खेलने पर संदेह05 फ़रवरी, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||