|
हरभजन के पेशावर वनडे खेलने पर संदेह | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह के पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पहले एक दिवसीय मैच में खेलने पर संदेह के बादल मँडरा रहे हैं. सोमवार को पेशावर में भारत और पाकिस्तान के बीच पाँच एकदिवसीय मैचों की सिरीज़ का पहला मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ ने पेशावर में पत्रकारों को बताया, "शनिवार को अभ्यास करते समय हरभजन को उस ऊंगली में चोट लग गई जिससे वे स्पिन कराते हैं. उनकी ऊंगली सूज गई है." द्रविड़ ने उम्मीद जताई कि हरभजन सोमवार को मैच शुरू होने से पहले फ़िट हो जाएँगे. लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि सोमवार सुबह तक अगर वे फ़िट नहीं हुए तो वे मैच नहीं खेल पाएँगे. हरभजन सिंह को तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ के दो टेस्ट मैचों में ही खेलने का मौक़ा मिला था लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिल पाया था. जबकि तीसरे टेस्ट में उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था. हरभजन सिंह के बारे में द्रविड़ ने कहा, "दक्षिण अफ़्रीका और श्रीलंका के ख़िलाफ़ घरेलू सिरीज़ में हरभजन सिंह ने अच्छा प्रदर्शन किया था. मुझे उम्मीद है कि इस सिरीज़ में भी वे अच्छा खेल दिखाएँगे." भारतीय टीम (इनमें से चुनी जाएगी) राहुल द्रविड़ (कप्तान), वीरेंदर सहवाग (उप कप्तान), सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ़, महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, गौतम गंभीर, इरफ़ान पठान, अजित अगरकर, ज़हीर ख़ान, रूद्र प्रताप सिंह, एस श्रीसंत, मुरली कार्तिक और हरभजन सिंह पाकिस्तान टीम (इनमें से चुनी जाएगी) इंज़माम-उल-हक़ (कप्तान), यूनुस ख़ान (उप कप्तान), मोहम्मद यूसुफ़, सलमान बट, कामरान अकमल, फ़ैसल इक़बाल, शोएब मलिक, अब्दुल रज़्ज़ाक़, शाहिद अफ़रीदी, शोएब अख़्तर, मोहम्मद आसिफ़, राणा नवीद, उमर ग़ुल, अरशद ख़ान मैचों के कार्यक्रम पहला एक दिवसीय: पेशावर ( 6 फरवरी) | इससे जुड़ी ख़बरें वन डे मैचों में पलड़ा भारी: इंज़माम04 फ़रवरी, 2006 | खेल हार के बावजूद हौसला क़ायमः द्रविड़03 फ़रवरी, 2006 | खेल यूपी ने पहली बार रणजी ट्रॉफ़ी जीती02 फ़रवरी, 2006 | खेल बॉब वूल्मर शोएब के बचाव में उतरे02 फ़रवरी, 2006 | खेल फ़ैसल इक़बाल वनडे टीम में शामिल02 फ़रवरी, 2006 | खेल रिटायर होने की कोई योजना नहीं:गांगुली02 फ़रवरी, 2006 | खेल आसिफ़ की भूमिका निर्णायक रही: द्रविड़01 फ़रवरी, 2006 | खेल पाकिस्तान ने टेस्ट और सिरीज़ भी जीती01 फ़रवरी, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||