BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 13 फ़रवरी, 2006 को 06:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लाहौर वनडे का स्कोर
लाहौर में भारत-पाकिस्तान के तीसरे वनडे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्यौता दिया.

पाकिस्तान ने जीत के लिए 288 रन का लक्ष्य रखा, और भारत ने 14 गेंद शेष रहते पाँच विकेट पर 292 रन बना डाले.

इस तरह भारत सिरीज़ में 2-1 से आगे हो गया है.

इससे पहले रावलपिंडी में दूसरा वनडे भारत ने सात विकेट से जीता था. जबकि पाकिस्तान ने पेशावर में पहला वनडे डकवर्थ-लुइस नियम के आधार पर सात रनों से जीता था.

पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर भारत के ख़िलाफ़ एकदिवसीय मैचों की सिरीज़ के बाक़ी मैचों में अब भाग नहीं ले पाएँगे.

टखने की चोट से परेशान शोएब पाँच मैचों की वनडे सिरीज़ के पहले दो मैचों में टीम से बाहर रह चुके हैं.

उधर भारतीय टीम को भी धक्का लगा है और घोषणा हुई है कि सहवाग भी काँधे की चोट के कारण इस वनडे सिरीज़ में अब नहीं खेल पाएँगे.

टीमें:

भारत:
राहुल द्रविड़ (कप्तान), गौतम गंभीर, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, सुरेश रैना, महेंद्र धोनी, इरफ़ान पठान, मोहम्मद कैफ़, एस श्रीसंत, रूद्र प्रताप सिंह, अजीत अगरकर, ज़हीर ख़ान (सुपरसब)

पाकिस्तान:
इंज़मामुल हक़ (कप्तान), सलमान बट, कामरान अकमल, शोएब मलिक, युनस ख़ान, मोहम्मद यूसुफ़, अब्दुल रज़्ज़ाक, शाहिद आफ़रीदी, नवीदुल हसन, यासिर अराफ़ात, मोहम्मद आसिफ़, उमर गुल (सुपरसब).

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>