BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नए लड़कों ने दिलाई जीतः द्रविड़
भारतीय खिलाड़ी
मुल्तान में चार विकेट लेनेवाले युवा गेंदबाज़ रूद्र प्रताप सिंह को शाबासी देते कप्तान द्रविड़
भारतीय क्रिकेट कप्तान राहुल द्रविड़ ने पाकिस्तान से एक दिवसीय सिरीज़ में मिली जीत का श्रेय टीम के युवा खिलाड़ियों को दिया है.

भारत ने मुल्तान वन डे पाँच विकेट से जीतकर सिरीज़ 3-1 से जीत ली है.

द्रविड़ ने कहा,"हमारी टीम में कई युवा गेंदबाज़ हैं जिन्होंने चुनौती का बख़ूबी सामना किया. उन्होंने फ़ील्डिंग में भी काफ़ी रन रोके".

जीत के बाद अपने खिलाडियों पर गर्व कर रहे कप्तान ने कहा कि उन्होंने मिलकर सारी ताक़त एक कर दी क्योंकि पाकिस्तान की टीम अच्छी थी जिसे हराना आसान नहीं था.

 लड़कों का उत्साह बढ़ाना कोई मुश्किल नहीं था क्योंकि वे कराची टेस्ट में मिली हार के बाद ख़ुद अच्छा करने के लिए उत्सुक थे
राहुल द्रविड़

द्रविड़ बोले,"लड़कों का उत्साह बढ़ाना कोई मुश्किल नहीं था क्योंकि वे कराची टेस्ट में मिली हार के बाद ख़ुद अच्छा करने के लिए उत्सुक थे".

उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के विरूद्ध होनेवाली आगामी घरेलू श्रृंखला कठिन होगी लेकिन उससे पहले वे कराची मैच जीतकर सिरीज़ एक अच्छी यादगार के साथ समाप्त करना चाहते हैं.

उधर पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम-उल-हक़ ने सिरीज़ हारने पर निराशा प्रकट की है.

इंज़माम ने कहा,"हम अधिक रन नहीं बना सके और निश्चित तौर पर अपने ही देश में इतनी बड़ी श्रृंखला हारना बहुत ही निराशाजनक है".

उन्होंने कहा कि भारतीय टीम की जीत की हक़दार है क्योंकि उन्होंने हमें बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और क्षेत्ररक्षण, तीनों क्षेत्रों में पछाड़ा.

भारत और पाकिस्तान के बीच पाँचवाँ और अंतिम वन डे मैच कराची में 19 फ़रवरी को होगा.

क्रिकेट प्रशंसकमुल्तान वन डेः स्कोर
मुल्तान में हो रहे चौथे वन डे मैच का पूरा स्कोर जानने के लिए क्लिक करें.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>