|
नए लड़कों ने दिलाई जीतः द्रविड़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट कप्तान राहुल द्रविड़ ने पाकिस्तान से एक दिवसीय सिरीज़ में मिली जीत का श्रेय टीम के युवा खिलाड़ियों को दिया है. भारत ने मुल्तान वन डे पाँच विकेट से जीतकर सिरीज़ 3-1 से जीत ली है. द्रविड़ ने कहा,"हमारी टीम में कई युवा गेंदबाज़ हैं जिन्होंने चुनौती का बख़ूबी सामना किया. उन्होंने फ़ील्डिंग में भी काफ़ी रन रोके". जीत के बाद अपने खिलाडियों पर गर्व कर रहे कप्तान ने कहा कि उन्होंने मिलकर सारी ताक़त एक कर दी क्योंकि पाकिस्तान की टीम अच्छी थी जिसे हराना आसान नहीं था. द्रविड़ बोले,"लड़कों का उत्साह बढ़ाना कोई मुश्किल नहीं था क्योंकि वे कराची टेस्ट में मिली हार के बाद ख़ुद अच्छा करने के लिए उत्सुक थे". उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के विरूद्ध होनेवाली आगामी घरेलू श्रृंखला कठिन होगी लेकिन उससे पहले वे कराची मैच जीतकर सिरीज़ एक अच्छी यादगार के साथ समाप्त करना चाहते हैं. उधर पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम-उल-हक़ ने सिरीज़ हारने पर निराशा प्रकट की है. इंज़माम ने कहा,"हम अधिक रन नहीं बना सके और निश्चित तौर पर अपने ही देश में इतनी बड़ी श्रृंखला हारना बहुत ही निराशाजनक है". उन्होंने कहा कि भारतीय टीम की जीत की हक़दार है क्योंकि उन्होंने हमें बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और क्षेत्ररक्षण, तीनों क्षेत्रों में पछाड़ा. भारत और पाकिस्तान के बीच पाँचवाँ और अंतिम वन डे मैच कराची में 19 फ़रवरी को होगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें मुल्तान में जीत के साथ सिरीज़ पर क़ब्ज़ा16 फ़रवरी, 2006 | खेल शोएब की जगह समी, आफ़रीदी घायल15 फ़रवरी, 2006 | खेल धोनी ने किया धमाका, भारत 2-1 से आगे13 फ़रवरी, 2006 | खेल वाघा सीमा पर भड़के क्रिकेट प्रेमी 12 फ़रवरी, 2006 | खेल रावलपिंडी में भारत की आसान जीत11 फ़रवरी, 2006 | खेल डकवर्थ लुईस नियम से जीता पाकिस्तान06 फ़रवरी, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||