|
शोएब की जगह समी, आफ़रीदी घायल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने भारत के ख़िलाफ़ अगले दो मैचों के लिए शोएब अख़्तर के स्थान पर मोहम्मद समी को टीम में बुलाया है लेकिन शाहिद आफ़रीदी के विकल्प की घोषणा नहीं की गई है. शोएब अख़्तर श्रीलंका दौरे में भी टीम का साथ नहीं दे सकेंगे क्योंकि उनका टखने का चोट जितना सोचा जा रहा था उससे कहीं अधिक गंभीर है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता सलीम अल्ताफ़ ने कहा,"शोएब का घायल हो जाना हमारे लिए एक झटका है क्योंकि वे हमारे प्रमुख गेंदबाज़ थे". पाकिस्तानी टीम को दोहरा झटका लगा जब शाहिद आफ़रीदी भी चोट के कारण टीम से बाहर हो गए. ऑलराउंडर आफ़रीदी को बाथरूम में फ़िसल जाने के कारण पसलियों में चोट लगी है. ये चोट उनको लाहौर वन डे के पहले ही लगी थी जिसके बाद वे मैच में खेलने उतरे. वे मैच में 18 रन बना सके और तीन ओवर से अधिक गेंद नहीं फेंक पाए. सलीम अल्ताफ़ ने कहा,"पसलियों के पास उनकी त्वचा छिल गई है और उन्हें आराम की ज़रूरत है". भारत औऱ पाकिस्तान के बीच चौथा वन डे मुल्तान में 16 फ़रवरी को और पाँचवाँ व अंतिम मैच कराची में 19 फ़रवरी को होना है. सिरीज़ में भारत 2-1 से आगे है. | इससे जुड़ी ख़बरें धोनी ने किया धमाका, भारत 2-1 से आगे13 फ़रवरी, 2006 | खेल उभरती हुई भारतीय टीमः अरूण लाल13 फ़रवरी, 2006 | खेल बाकी मैचों से भी बाहर रहेंगे शोएब अख़्तर12 फ़रवरी, 2006 | खेल रावलपिंडी में भारत की आसान जीत11 फ़रवरी, 2006 | खेल वन डे सिरीज़ में भारत ने बराबरी की11 फ़रवरी, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||