|
क्रिकेट मैच प्रसारण का सौदा तय हुआ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय क्रिकेट टीम के मैचों के प्रसारण के अधिकार का सौदा निंबस कम्युनिकेशंस के साथ किया है. अगले चार साल तक क्रिकेट मैचों के प्रसारण का अधिकार 61.2 करोड़ डॉलर में बेचा गया है. आठ कंपनियों ने प्रसारण अधिकारों के लिए बोली लगाई थी, निंबस कम्युनिकेशंस ने सबसे ऊँची बोली लगाई थी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष ललित मोदी ने बताया कि वर्ष 2010 तक होने वाले भारतीय टीम के घरेलू और विदेशी मैचों के प्रसारण का अधिकार निंबस कम्युनिकेशंस को होगा, इसमें सेटेलाइट टीवी चैनल भी शामिल हैं. पिछले चार वर्षों में क्रिकेट मैच के प्रसारण के अधिकारों की क़ीमत में यह 10 गुना बढ़ोतरी है. लंबे समय से खेलों के सीधे प्रसारण और मनोरंजक कार्यक्रमों के निर्माण से जुड़ी रही कंपनी निंबस कम्युनिकेशंस का अपना कोई टीवी चैनल नहीं है. निंबस कम्युनिकेशंस के प्रमुख हरीश थवानी ने कहा है कि वे दूसरी कंपनियों के साथ साझीदारी करेंगे. उन्होंने कहा, "हम एक चैनल ख़रीद भी सकते हैं, हम क्रिकेट मैच को कई नेटवर्कों पर दिखा सकते हैं या पार्टनर चैनलों पर लेकिन हम विशेषाधिकार की व्यवस्था को समाप्त करना चाहते हैं." थवानी ने कहा कि टेरेसटेरियल चैनलों पर निंबस क्रिकेट का प्रसारण करेगा, उन्होंने कहा कि दूरदर्शन को 'ब्लैकआउट नहीं किया जाएगा.' | इससे जुड़ी ख़बरें एकदिवसीय मैच दूरदर्शन पर भी30 जनवरी, 2006 | खेल भारत-पाक टेस्ट मैच दूरदर्शन पर नहीं10 जनवरी, 2006 | खेल दूरदर्शन पर दिखाए जाएँगे क्रिकेट मैच24 फ़रवरी, 2005 | खेल दूरदर्शन को मिले प्रसारण अधिकार04 अक्तूबर, 2004 | खेल प्रसारण अधिकारों को लेकर विवाद06 सितंबर, 2004 | खेल खेल क्रिकेट का या पैसे का07 मार्च, 2004 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||