|
टीम आत्मविश्वास से भरी है: द्रविड़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा है कि पाकिस्तान में मिली जीत के कारण भारतीय टीम इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट मैच में ज़बरदस्त आत्मविश्वास के साथ उतरेगी. पाकिस्तान में वनडे सिरीज़ में टीम की 4-1 से शानदार जीत से गदगद भारतीय कप्तान ने कहा, "उम्मीद है कि इस सिरीज़ से मिले आत्मविश्वास के साथ हम कुछ दिनों बाद इंग्लैंड का मुक़ाबला कर रहे होंगे." पहला टेस्ट मैच एक मार्च को नागपुर में शुरू होगा. हालाँकि द्रविड़ ने स्वीकार किया कि इंग्लैंड की टीम अच्छी है और मुक़ाबला ज़बरदस्त होगा. भारतीय कोच ग्रेग चैपल ने कहा कि अंतिम टेस्ट मैच और पहले वनडे मैच में मिली हार के बाद टीम के लगातार चार मैच जीतने के पीछे टीम भावना काम कर रही थी. चैपल ने कहा, "हम टेस्ट सिरीज़ गँवा कर निराश थे. लेकिन हमने कठिन परिस्थितियों में बढ़िया खेल खेला." चैपल ने युवा खिलाड़ियों के उत्साह का ख़ास कर ज़िक्र किया. उन्होंने कहा, "संभवत: एक या दो सेशन में अच्छा नहीं खेलने के कराण पूरी टेस्ट सिरीज़ बिगड़ गई, लेकिन हमने उस बात को पीछे छोड़ दिया." कप्तान द्रविड़ की तारीफ़ करते हुए चैपल ने कहा, "राहुल द्रविड़ ने आगे बढ़ कर टीम को नेतृत्व प्रदान किया. लेकिन सबसे ख़ुशी की बात है कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के बिना मैच जीतना." | इससे जुड़ी ख़बरें कराची में भी भारत की ही विजय19 फ़रवरी, 2006 | खेल भारतीय टीम में आत्मविश्वास लौटा है19 फ़रवरी, 2006 | खेल नए लड़कों ने दिलाई जीतः द्रविड़17 फ़रवरी, 2006 | खेल धोनी दुनिया के श्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में शामिल17 फ़रवरी, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||