BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 21 फ़रवरी, 2006 को 13:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत से क्रिकेट कमेंट्री करेगी बीबीसी
इयन बेल
इंग्लैंड टीम भारत पहुँच चुकी है और पहला टेस्ट मैच एक मार्च से नागपुर में खेला जाएगा
बीबीसी को अगले चार वर्षों के लिए भारत में खेले जाने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों की रेडियो पर कमेंट्री का अधिकार मिल गया है.

इसमें अगले महीने इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाली श्रृंखला भी शामिल है.

नए समझौते के बाद बीबीसी को भारत में अगले चार वर्षों तक खेली जाने वाली सभी क्रिकेट श्रृंखलाओं के लिए रेडियो कमेंट्री का अधिकार मिलेगा.

अगले चार वर्षों में इंग्लैंड के अलावा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की टीमों का भारत दौरा तय है.

इस समझौते के बाद बीबीसी, इंग्लैंड में अपने किसी भी रेडियो नेटवर्क पर रेडियो कमेंट्री का प्रसारण कर सकेगी.

बीबीसी स्पोर्ट के निदेशक रॉजर मोसी ने कहा कि क्रिकेट को बढावा देने के लिए ये ज़रूरी है कि रेडियो पर कमेंट्री का मुफ्त प्रसारण हो.

रॉजर मोसी ने कहा,"ऐसे में बीबीसी की रेडियो सेवा के ज़रिए भारत में खेले जाने वाले सभी मैचों की कमेंट्री के अधिकार पा लेने से हम काफ़ी खुश हैं."

मैचों की कमेंट्री देने वाली टीम में जॉनथन एग्न्यू, क्रिस्टॉफर मार्टिन- जेंकिंस और साइमन मैन शामिल है. विश्लेषक की भूमिका में होंगे सुनील गावस्कर और ज्यॉफ़्री बॉयकॉट.

बीबीसी के पास इस साल ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाली ऐशेज़ श्रृंखला की रेडियो कॉमेंट्री का अधिकार पहले से ही प्राप्त है.

फिलहाल अगले महीने होने वाली भारत-इंग्लैंड श्रृंखला के इंग्लैंड में टीवी पर प्रसारण को लेकर बातचीत किसी नतीजे पर नहीं पहुँची है.

भारत की निंबस को 2010 तक के प्रसारण अधिकार प्राप्त है और कहा जा रहा है कि वो इंग्लैंड में प्रसारण के लिए स्काई से बात कर रहा है.

स्काई के पास अगले चार वर्षों तक इंग्लैंड में खेले जाने वाले सभी मैचों के प्रसारण का अधिकार है.

लेकिन उसे सोनी और एआरवाय जैसे एशियाई चैनलों से कड़े मुक़ाबले का सामना करना पड़ रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>