BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 20 फ़रवरी, 2006 को 13:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
धोनी दुनिया के तीसरे नंबर के बल्लेबाज़
महेंद्र सिंह धोनी
धोनी ने पाकिस्तान में चार पारियों में 219 रन बनाए और केवल एक बार ही आउट हुए
भारत के धुंआधार बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी पाकिस्तान में अपने बेहतरीन खेल के बूते वनडे क्रिकेट के दुनिया के तीसरे बेहतरीन बल्लेबाज़ बन गए हैं.

इससे पहले 2004 में सचिन तेंदुलकर पहले तीन बल्लेबाज़ों में शामिल हो पाए थे. फ़िलहाल सचिन का नंबर 17वाँ है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की टॉप टेन रैंकिंग में तीन बल्लेबाज़ भारत के हैं. धोनी के अलावा युवराज सिंह नवें और राहुल द्रविड़ 10वें नंबर पर हैं.

वहीं चोटी के 10 गेंदबाज़ी में भारत की ओर से केवल इरफ़ान पठान का नाम शामिल है. वे चौथे नंबर पर हैं.

आईसीसी रैंकिंग
एडम गिलक्रिस्ट-ऑस्ट्रेलिया
रिकी पोटिंग-ऑस्ट्रेलिया
महेंद्र सिंह धोनी-भारत
एंड्रयू साइमंड्स -ऑस्ट्रेलिया
माइकल क्लार्क-ऑस्ट्रेलिया
कुमार संगकारा-श्रीलंका
ग्रैम स्मिथ-दक्षिण अफ्रीका
माइक हसी-ऑस्ट्रेलिया
युवराज सिंह-भारत
राहुल द्रविड़- भारत

बल्लेबाज़ी में पहले और दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ हैं. पहले नंबर पर हैं एडम गिलक्रिस्ट और दूसरे पर रिकी पोंटिंग.

महेंद्र सिंह धोनी ने आईसीसी रैंकिंग में पाँच पायदान ऊपर चढ़ाई की पाकिस्तान के विरूद्ध हुई एक दिवसीय श्रृंखला में ज़बरदस्त खेल दिखाकर.

उन्होंने पाकिस्तान में चार मैचों में 219 रन बटोरे और केवल एक बार आउट हुए. उनका स्ट्राइक रेट रहा 136.87.

धोनी ने अभी तक 35 मैचों में 31 बार बल्लेबाज़ी कर 1133 रन बटोरे.

उनका सर्वाधिक स्कोर है 183 रन जो उन्होंने पिछले साल नवंबर में श्रीलंका के विरूद्ध जयपुर में बनाए थे और अंत तक विकेट पर रहे.

टेस्ट मैचों में छह मैचों की आठ पारियों में उन्होंने 328 रन बनाए हैं.

टेस्ट में उनका सर्वोधिक स्कोर 148 रन है जो उन्होंने पाकिस्तान के विरूद्ध फ़ैसलाबाद में बनाए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>