|
धोनी दुनिया के तीसरे नंबर के बल्लेबाज़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के धुंआधार बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी पाकिस्तान में अपने बेहतरीन खेल के बूते वनडे क्रिकेट के दुनिया के तीसरे बेहतरीन बल्लेबाज़ बन गए हैं. इससे पहले 2004 में सचिन तेंदुलकर पहले तीन बल्लेबाज़ों में शामिल हो पाए थे. फ़िलहाल सचिन का नंबर 17वाँ है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की टॉप टेन रैंकिंग में तीन बल्लेबाज़ भारत के हैं. धोनी के अलावा युवराज सिंह नवें और राहुल द्रविड़ 10वें नंबर पर हैं. वहीं चोटी के 10 गेंदबाज़ी में भारत की ओर से केवल इरफ़ान पठान का नाम शामिल है. वे चौथे नंबर पर हैं.
बल्लेबाज़ी में पहले और दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ हैं. पहले नंबर पर हैं एडम गिलक्रिस्ट और दूसरे पर रिकी पोंटिंग. महेंद्र सिंह धोनी ने आईसीसी रैंकिंग में पाँच पायदान ऊपर चढ़ाई की पाकिस्तान के विरूद्ध हुई एक दिवसीय श्रृंखला में ज़बरदस्त खेल दिखाकर. उन्होंने पाकिस्तान में चार मैचों में 219 रन बटोरे और केवल एक बार आउट हुए. उनका स्ट्राइक रेट रहा 136.87. धोनी ने अभी तक 35 मैचों में 31 बार बल्लेबाज़ी कर 1133 रन बटोरे. उनका सर्वाधिक स्कोर है 183 रन जो उन्होंने पिछले साल नवंबर में श्रीलंका के विरूद्ध जयपुर में बनाए थे और अंत तक विकेट पर रहे. टेस्ट मैचों में छह मैचों की आठ पारियों में उन्होंने 328 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनका सर्वोधिक स्कोर 148 रन है जो उन्होंने पाकिस्तान के विरूद्ध फ़ैसलाबाद में बनाए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें धोनी दुनिया के श्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में शामिल17 फ़रवरी, 2006 | खेल धोनी ने पारी माता-पिता के नाम की05 अप्रैल, 2005 | खेल धोनी के धमाके से बनी जीत की तिकड़ी31 अक्तूबर, 2005 | खेल दक्षिण अफ़्रीकी कैंप में धोनी का हौआ13 नवंबर, 2005 | खेल धोनी के धुआँधार शतक से पारी संभली23 जनवरी, 2006 | खेल धोनी ने किया धमाका, भारत 2-1 से आगे13 फ़रवरी, 2006 | खेल युवराज, धोनी की बदौलत भारत जीता04 सितंबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||