|
'अनियमितताओं' पर डालमिया से सवाल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया से पूछा है कि उनके कार्यकाल के दौरान संगठन के कोष का कैसे इस्तेमाल हुआ. डालमिया को एक सप्ताह के अंदर इसका जवाब देने को कहा गया है. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी एन श्रीनिवासन ने बताया कि बोर्ड के सदस्यों ने डालमिया के कार्यकाल के दौरान वित्तीय लेनदेन पर आपत्ति व्यक्त की है. लेकिन बीबीसी के साथ बातचीत में जगमोहन डालमिया ने कहा कि उनपर लगाए गए आरोप आधारहीन हैं. बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी एन श्रीनिवासन ने बताया कि डालमिया से कहा गया है कि वे बीसीसीआई के बैंक खातों से संबंधित सारे विवरण पेश करें. उन्होंने कहा कि यह बहुत चिंता का विषय है और इस पर कोई कार्रवाई ज़रूर होनी है. उन्होंने बताया कि कार्रवाई की प्रक्रिया और इसके समय के बारे में फ़ैसला बोर्ड के अध्यक्ष शरद पवार करेंगे. जवाब बीबीसी से बातचीत में बीसीसीआई और आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने कहा कि वे इन आरोपों का जवाब देंगे. इस बीच बीसीसीआई के उपाध्यक्ष ललित मोदी ने यहाँ तक आरोप लगाया कि 1996 के विश्व कप के समय बोर्ड के कोष का दुरुपयोग किया गया. उस साल भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान ने संयुक्त रूप से विश्व कप का आयोजन किया था. उन्होंने आरोप लगाया कि करोड़ों रुपए का दुरुपयोग किया गया. इस संबंध में बीसीसीआई ने जो नोट तैयार किया है, उसकी एक कॉपी बीबीसी को भी देखने को मिली. जिसमें लेखाकारों (अकाउंटेंट) ने बताया है कि कई बार बिना उचित दस्तावेज़ पेश किए खाते से रुपए निकाले गए. लेकिन डालमिया ने आरोप लगाया कि बोर्ड के कुछ मौजूदा सदस्य उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें भारतीय बोर्ड आईसीसी से बात करेगा23 जनवरी, 2006 | खेल जगमोहन डालमिया ने दिया इस्तीफ़ा03 दिसंबर, 2005 | खेल 'डालमिया ने गांगुली से पल्ला झाड़ा'05 नवंबर, 2005 | खेल डूंगरपुर ने उठाई डालमिया पर उँगली26 सितंबर, 2005 | खेल क्रिकेट बोर्ड का मामला सुप्रीम कोर्ट में26 सितंबर, 2005 | खेल ग्रेग और गांगुली साथ काम करें: बोर्ड27 सितंबर, 2005 | खेल क्रिकेट बोर्ड ने ख़ामोश रहने को कहा25 सितंबर, 2005 | खेल क्रिकेट विवाद पर भारतीय बोर्ड शांत19 सितंबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||