|
क्रिकेट विवाद पर भारतीय बोर्ड शांत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख रणबीर सिंह महेंद्रा ने इस बात से इनकार किया है कि भारतीय टीम में किसी तरह का कोई संकट है. महेंद्रा ने टीम के कप्तान सौरभ गांगुली और कोच ग्रेग चैपल के बीच विवाद की ख़बरों पर ये टिप्पणी की. उन्होंने बीबीसी हिंदी से कहा,"किसी तरह के संकट का कोई प्रश्न ही नहीं है". ज़िम्बाब्वे का दौरा कर रही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा था कि उनसे ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट मैच से पहले कप्तानी छोड़ देने के लिए कहा गया था. गांगुली ने किसी का नाम तो नहीं लिया था लेकिन समझा जाता है कि उनसे ऐसा करने के लिए कोच चैपल ने कहा था. रणबीर सिंह महेंद्रा ने इस संबंध में कहा,"दूसरा टेस्ट मैच मंगलवार से शुरू हो रहा है और दौरा ख़त्म होने के बाद बोर्ड स्थिति पर विचार करेगा और ज़रूरी क़दम उठाएगा". महेंद्रा ने कहा कि ज़िम्बाब्वे दौरे की समाप्ति के बाद 27 सितंबर को बोर्ड की एक बैठक में खिलाड़ियों के हाल के प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||