BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 17 सितंबर, 2005 को 16:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत ने ज़िम्बाब्वे को हराया
इरफ़ान पठान
इरफ़ान पठान को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया
बुलावायो में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने ज़िम्बाब्वे को पारी और 90 रन से हरा दिया है.

ज़िम्बाब्वे ने अपनी पहली पारी में 279 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत ने 554 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.

मैच के चौथे ही दिन दूसरी पारी में ज़िम्बाब्वे की टीम सिर्फ़ 185 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

ज़िम्बाब्वे के कप्तान टाएबू ने दूसरी पारी में भी हार से बचने के लिए कड़ा संघर्ष किया और 52 बनाए लेकिन उनका कोई और बल्लेबाज़ टिककर नहीं खेल सका.

टाएबू दोनों पारियों में अपनी टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे.

ज़िम्बाब्वे की दूसरी पारी हरभजन सिंह की घूमती गेंदों के आगे बेबस नज़र आई, पहली पारी में कोई विकेट लेने में नाकाम रहे हरभजन ने 59 रन देकर चार विकेट झटक लिए.

उन्होंने चारों अंतिम बल्लेबाज़ों को पैवेलियन वापस भेजा.

पठान

भारत के बाएँ हाथ के तेज़ गेंदबाज़ इरफ़ान पठान को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया जिन्होंने इस मैच में कुल 111 रन देकर नौ विकेट लिए.

इतना ही नहीं, इरफ़ान पठान ने बल्लेबाज़ी में भी हाथ दिखाए, उन्होंने 52 रन बनाए.

इस मैच में भारत के दो बल्लेबाज़ों ने शतक बनाया-- वीवीएस लक्ष्मण और सौरभ गांगुली.

लक्ष्मण ने 140 रन बनाए जबकि सौरभ गांगुली ने 101 रन बनाए, गांगुली ने काफ़ी लंबे समय बाद कोई शतक लगाया है.

दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच मंगलवार से हरारे में खेला जाएगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>