|
नागपुर टेस्ट के लिए सहवाग फ़िट | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक अच्छा समाचार – वीरेंदर सहवाग को इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए फ़िट घोषित किया गया है. भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान 27 वर्षीय सहवाग इंग्लैंड के साथ एक मार्च से होनेवाले नागपुर टेस्ट मैच में नज़र आ सकते हैं. पाकिस्तान में एक दिवसीय श्रृंखला के दूसरे मैच से ही सहवाग कंधे के दर्द से परेशान थे. भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख चयनकर्ता किरण मोरे ने कहा कि अब वीरेंदर सहवाग और स्पिनर हरभजन सिंह दोनों ही फ़िट हैं. लेकिन माँस पेशियों में खिंचाव की वजह से बाँए हाथ के हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह फ़िलहाल टीम से बाहर ही रहेंगे. वीरेंदर सहवाग विश्व के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज़ों में एक माने जाते हैं. पाकिस्तान दौरे में उन्होंने लाहौर टेस्ट में 254 रन बना डाले थे. युवराज सिंह भी पाकिस्तान के साथ खेले गए कराची एक दिवसीय मैच में चोटग्रस्त हो गए थे लेकिन उसके बावजूद उन्होंने नाबाद 107 रन बनाकर भारत की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. भारतीय टीम की घोषणा 23 फ़रवरी को होनी है. इंग्लैंड टीम भारत के साथ तीन टेस्ट मैच और सात एक दिवसीय मैच खेलेगी. | इससे जुड़ी ख़बरें पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे युवराज सिंह21 फ़रवरी, 2006 | खेल पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सबसे बड़ी साझेदारी17 जनवरी, 2006 | खेल ये बहुत बुरा हुआ- सहवाग17 जनवरी, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||