BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 26 फ़रवरी, 2006 को 20:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ट्रेस्कोथिक लौटे, ओवेस भारत जाऐंगे
ओवैस शाह और सोलंकी
ओवैस शाह का मुकाबला सोलंकी से था
भारत के दौरे पर गई इंग्लैंड टीम के उपकप्तान मार्कस ट्रेस्कोथिक के वापस लौटने के कारण इंग्लैंड ने बल्लेबाज़ ओवैस शाह को भारत भेजने का फ़ैसला किया है.

शनिवार को बोर्ड अध्यक्ष एकादश के ख़िलाफ़ मैच ख़त्म होने के बाद उप कप्तान मार्कस ट्रेस्कोथिक ने निजी कारणों से स्वदेश लौटने का फ़ैसला किया था.

ओवैस शाह, एलिस्टर कुक और जेम्स एंडरसन के बाद इंग्लैंड ए टीम के तीसरे खिलाड़ी हैं जिन्हें भारत के ख़िलाफ़ खेलने के लिए बुलाया गया है.

27-वर्षीय ओवैस शाह का इस स्थान के लिए मुकाबला इंग्लैंड ए टीम के खिलाड़ियों -एड जोएस और विक्रम सोलंकी के साथ था.

पिछली गर्मियों में काउँटी में खेलते हुए उन्होंने 1650 रन बनाए थे और उनका औसत रन रेट था 63.46 रन.

बुधवार से नागपुर में भारत-इंग्लैंड के बीच पहला तीन टेस्ट मैच की श्रृंखला का पहला मैच खेला जाना है.

कई खिलाड़ी चोटग्रस्त

दौरे पर गए इंग्लैंड के कई खिलाड़ियों चोटग्रस्त हैं और इसी कारण चयनकर्ताओं ने पहले ही एलेस्टर कुक और जेम्स एंडरसन को भारत भेजने का फ़ैसला किया था.

कप्तान माइकल वॉन के पहले टेस्ट में खेलने पर संदेह

इंग्लैंड की टीम में कप्तान माइकल वॉन, केविन पीटरसन, साइमन जोन्स और पॉल कॉलिंगवुड चोट से परेशान हैं. इसी कारण वेस्टइंडीज़ के दौरे पर गई इंग्लैंड ए टीम में से खिलाड़ियों को भारत भेजा जा रहा है.

इससे पहले इंग्लैंड की चयन समिति के अध्यक्ष डेविड ग्रेवेनी ने बीबीसी को बताया था कि ओवैस शाह, विक्रम सोलंकी और एड जोयस में से किसी बल्लेबाज़ को भारत भेजा जा सकता है.

ओवैस शाह और जोयस ने मिडिलसेक्स काउंटी से खेलते हुए पिछले सत्र में 1650 और 1668 रन बनाए थे. जबकि इंग्लैंड ए टीम की कप्तानी कर रहे विक्रम सोलंकी को ज़्यादातर वनडे मैचों के लिए ही राष्ट्रीय टीम में शामिल किया जाता रहा है.

ओवैस शाह और विक्रम सोलंकी इस समय अच्छे फ़ॉर्म में हैं.

इंग्लैंड की टीम शनिवार को बोर्ड अध्यक्ष एकादश के ख़िलाफ़ तीन दिवसीय मैच हार गई थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>