BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 04 मार्च, 2006 को 12:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नागपुर में इंग्लैंड की स्थिति मज़बूत
एलिस्टर कुक
एलिस्टर कुक ने बेहतरीन शतक लगाया
इंग्लैंड पहली पारी - 393 रन; भारत पहली पारी - 323 रन; इंग्लैंड की दूसरी पारी - 3 विकेट पर 297

नागपुर टेस्ट के चौथे दिन का खेल ख़त्म होने तक इंग्लैंड की टीम मज़बूत स्थिति में पहुँच गई है और उसने तीन विकेट खोकर 367 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.

शनिवार को चौथे दिन के खेल में इंग्लैंड ने 297 रन बनाए. पहली पारी के खेल के बाद से ही इंग्लैंड को 70 रनों की बढ़त हासिल थी.

इंग्लैंड की ओर से शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए एलिस्टर कुक ने 243 गेंदों पर 104 रन बनाए और नाबाद रहे.

उनका साथ दिया कोलिंगवुड ने और 56 गेंदों पर 36 रन बनाए.

इससे पहले भारतीय गेंदबाज़ इरफ़ान पठान ने इंग्लैंड की टीम के दो विकेट झटके. एंड्रयू स्ट्रास और इयान बेल को पठान ने धोनी के हाथों कैच करा दिया.

स्ट्रास ने 46 रन बनाए थे और बेल एक रन बनाकर आउट हो गए.

इसके बाद कुंबले की गेंद पर पीटरसन 87 रन बनाकर कैच आउट हो गए. पीटरसन का कैच द्रविड़ ने लिया.

इसके पहले चौथे का खेल शुरु होते ही इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज मैथ्यू होगार्ड को श्रीसंत के रूप में एक और सफलता मिली और भारतीय पारी 323 रनों पर सिमट गई.

भारत तीसरे दिन के अपने स्कोर में केवल एक रन ही जोड़ पाया और इस तरह इंग्लैंड को पहले पारी के आधार पर 70 रनों की बढ़त मिल गई.

इंग्लैंड की ओर से मैथ्यू होगार्ड सबसे सफल गेंदबाज़ रहे और उन्होंने 57 रन देकर भारत के 6 विकेट लिए. स्टीव हरमिसन और मोंटी पनेसर ने दो-दो महत्वपूर्ण विकेट लिए.

कैफ़-कुंबले

तीसरे दिन एक समय लग रहा था कि भारत की पारी बिखर जाएगी लेकिन मोहम्मद कैफ़ और अनिल कुंबले ने आठवें विकेट के लिए 128 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर पारी को संभाल लिया.

मोहम्मद कैफ़ ने 91 और अनिल कुंबले ने 58 रन बनाए.

मोंटी पनेसर
मोंटी पनेसर ने सचिन तेंदुलकर को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला विकेट लिया

पठान के आउट होने के समय भारत का स्कोर हो गया था सात विकेट पर 190 रन और विकेट पर मोहम्मद कैफ़ का साथ देने आए अनिल कुंबले. दोनों ने आठवें विकेट के लिए महत्वपूर्ण रन जोड़े.

कैफ़ ने 263 गेंदों में 91 रन बनाए जिसमें उन्होंने 12 चौके लगाए. उन्हें मोंटी पनेसर ने बोल्ड किया.

कुंबले ने 168 गेंदों में 58 रन बनाए जिसमें 10 चौके थे. कुंबले को हार्मिसन की गेंद पर कुक को कैच थमाया.

पहली बार इंग्लैंड की कप्तानी कर रहे एंड्र्यू फ़्लिंटॉफ़ ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनी थी और इंग्लैंड ने पहली पारी में 393 रन बनाए थे.

भारतीय टीम

राहुल द्रविड़ (कप्तान), वीरेंदर सहवाग, वसीम जाफ़र, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, मोहम्मद कैफ़, महेंद्र सिंह धोनी, इरफ़ान पठान, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह और श्रीसंत.

इंग्लैंड की टीम

एंड्रयू फ़्लिंटॉफ़(कप्तान), एजे स्ट्रास, एएन कुक, आईआर बेल, पीडी कालिनवुड, केपी पीटरसन, इयान ब्लैकवेल, एसजे हारमिसन, एमजे हॉगार्ड और मोंटी पनेसर.

इंग्लैंड टीमनागपुर मैच का स्कोर
नागपुर टेस्ट मैच का स्कोर विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें.
पनेसरसचिन मेरे आदर्श हैं
इंग्लैंड के सिख खिलाड़ी मोंटी पनेसर कहते हैं कि वो सचिन को आदर्श मानते हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>