|
भारत एक विकेट खोकर 136 रन पर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट में एक विकेट खोकर 136 रन बनाए हैं. भारत की ओर से आउट होने वाले एकमात्र खिलाड़ी थे वीरेंदर सहवाग जो सिर्फ़ दो ही रन बना सके. युवा बल्लेबाज़ वसीम जाफ़र ने अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए 73 रन बनाए हैं और क्रीज़ पर राहुल द्रविड़ के साथ जमे हुए हैं, कप्तान द्रविड़ ने 40 रन बनाए हैं. इससे पहले इंग्लैंड की टीम कुल 393 रन के कुल स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी. इंग्लैंड के पॉल कॉलिनवुड ने शतक जमाते हुए पारी को संकट से उबारा है, यह उनका पहला टेस्ट शतक था. भारतीय पारी शुरू होते ही मैथ्यू होगर्ड ने नई गेंद का इस्तेमाल किया और वीरेंदर सहवाग का विकेट ले लिया. सहवाग ने सिर्फ़ दो रन बनाए. कॉलिनवुड ने अपने कल के स्कोर 53 से आगे खेलना शुरू किया और आख़िरी दो विकेट की साझेदारी में 126 जोड़े. वह 134 के स्कोर पर नाबाद रहे जिसे हाल के वर्षों में इंग्लैंड का बेहतरीन शतक कहा जा रहा है. कॉलिनवुड ने हरमीसन के साथ 60 रनों की पारी खेली. इसकी वजह से इंग्लैंड की स्थिति मजबूत हो गई. सुबह भारत के कप्तान राहुल द्रविड़ ने आधे घंटे तक पुरानी गेंदे का इस्तेमाल किया. लेकिन जैसे ही उन्होंने नई गेंद ली, वैसे ही श्रीसंत को एक और सफलता मिली और उन्होंने मैथ्यू हॉगार्ड को विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच करवा दिया. श्रीसंत का इस पारी में यह तीसरा विकेट था. मैथ्यू हॉगार्ड 11 रन का ही योगदान दे पाए. इसके बाद हरमीसन हरभजन की गेंद पर धोनी के हाथों स्टंप हो गए. उस समय उनका स्कोर था 39 रन. अब पॉल कोलिनवुड और मोंटी पनेसर मैदान में डटे हुए हैं. पहली पारी इसके पहले पहले दिन के खेल की समाप्ति पर सात विकेट खोकर 246 रन बनाए थे. इंग्लैंड के कप्तान एंड्रूय फ्लिंटॉफ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था. अपना पहला टेस्ट खेल रहे एलिस्टर कुक 60 रन बनाकर भारत के लिए ख़तरा बनते जा रहे थे लेकिन उन्हें भी इरफ़ान पठान ने चलता कर दिया. इरफ़ान पठान ने 52 रन देकर 3 विकेट लिए, श्रीसंत ने दो विकेट चटखाए और हरभजन और कुंबले ने एक-एक विकेट लिया. कप्तान फ्लिंटॉफ़ ने बहुत संभलकर बल्लेबाज़ी करते हुए 43 रन बनाए, उन्हें अनिल कुंबले की घूमती गेंद ने पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया. भारतीय टीम वीरेंदर सहवाग, वसीम जाफ़र, राहुल द्रविड़ (कप्तान), सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, मोहम्मद कैफ़, महेंद्र सिंह धोनी, इरफ़ान पठान, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह और श्रीसंत. इंग्लैंड की टीम एजे स्ट्रास, एएन कुक, आईआर बेल, पीडी कालिनवुड, केपी पीटरसन, एंड्रयू फ़्लिंटॉफ़(कप्तान), इयान ब्लैकवेल, एसजे हरमीसन, एमजे हॉगार्ड और मोंटी पनेसर. |
इससे जुड़ी ख़बरें भारत एक विकेट खोकर 136 रन पर02 मार्च, 2006 | खेल हराना आसान नहीं होगा: द्रविड़28 फ़रवरी, 2006 | खेल कोच फ़्लेचर को फ़्लिंटॉफ़ पर भरोसा28 फ़रवरी, 2006 | खेल वॉन भी बाहर, फ़्लिंटॉफ़ को मिली कप्तानी27 फ़रवरी, 2006 | खेल ट्रेस्कोथिक लौटे, ओवेस भारत जाऐंगे26 फ़रवरी, 2006 | खेल ट्रेस्कोथिक की जगह एक बल्लेबाज़ जाएगा26 फ़रवरी, 2006 | खेल पहले टेस्ट में सौरभ गांगुली को जगह नहीं23 फ़रवरी, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||