BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 13 मार्च, 2006 को 10:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मोहाली में मिली नौ विकेट से जीत
मुनाफ़ पटेल
मुनाफ़ पटेल ने पाँचवें दिन की शुरुआत में दो विकेट झटके
इंग्लैंड- पहली पारी-300 रन, दूसरी पारी-181 रन. भारत-पहली पारी-338 रन, दूसरी पारी- एक विकेट खोकर 144 रन.

मोहाली में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने नौ विकेट से जीत हासिल करके तीन टेस्ट मैचों की शृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है.

भारत ने अपनी दूसरी पारी में 144 रन का लक्ष्य काफ़ी आसानी से हासिल कर लिया, भारत को जीत दिलाने वाले बल्लेबाज़ थे कप्तान राहुल द्रविड़ और उप कप्तान वीरेंदर सहवाग.

मैच ख़त्म होने के समय राहुल द्रविड़ 42 और वीरेंदर सहवाग 76 रन के स्कोर पर नॉट आउट रहे.

सोमवार को भारत का एकमात्र विकेट ओपनर वसीम जाफर के रूप में गिरा जो 17 रन के निजी स्कोर पर होगार्ड का शिकार बने.

 मैंने जब पहला टेस्ट विकेट लिया था तब यह सोचा भी नहीं था कि इतना लंबा सफर तय करूँगा
अनिल कुंबले

इस मैच को न सिर्फ़ भारत की जीत के लिए ही नहीं बल्कि अनिल कुंबले के कीर्तिमान के लिए भी याद रखा जाएगा, वे 500 से अधिक विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज़ बन गए हैं.

मोहाली का मैदान कुंबले के लिए बहुत ही भाग्यशाली साबित हुआ, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 500 टेस्ट विकेट लेने के मौक़े पर उन्हें एक विशेष ट्रॉफ़ी दी, इसके अलावा इस मैच में नौ विकेट लेकर वे मैन ऑफ़ द मैच के हक़दार भी बने.

जब उनसे पूछा गया कि वे इस सफलता के बारे में क्या सोचते हैं, तो कुंबले ने बहुत ही सादगी से कहा, "मैंने जब पहला टेस्ट विकेट लिया था तब यह सोचा भी नहीं था कि इतना लंबा सफर तय करूँगा."

बेहतरीन प्रदर्शन

इंग्लैंड की दोनों पारियों में अनिल कुंबले बल्लेबाज़ों पर भारी पड़ते दिखे.

 मैं अपनी टीम के प्रदर्शन से बहुत ख़ुश हूँ, एक तरफ़ मुनाफ़ पटेल जैसे बिल्कुल नए खिलाड़ी और दूसरी तरफ़ अनिल कुंबले जैसे अनुभवी खिलाड़ी, दोनों ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, इससे अच्छी बात क्या हो सकती है
कप्तान राहुल द्रविड़

इस मैच में कुंबले ने नौ विकेट लिए, पहली पारी में 76 रन देकर पाँच विकेट और दूसरी पारी में 70 रन देकर चार विकेट.

भारत की ओर से दूसरे सबसे सफल गेंदबाज़ रहे मुनाफ़ पटेल जिन्होंने इस मैच में सात विकेट लिए, पहली पारी में 72 रन देकर तीन और दूसरी पारी में सिर्फ़ 25 रन देकर चार विकेट.

कप्तान राहुल द्रविड़ ने जीत के बाद कहा, "मैं अपनी टीम के प्रदर्शन से बहुत ख़ुश हूँ, एक तरफ़ मुनाफ़ पटेल जैसे बिल्कुल नए खिलाड़ी और दूसरी तरफ़ अनिल कुंबले जैसे अनुभवी खिलाड़ी, दोनों ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, इससे अच्छी बात क्या हो सकती है."

कुछ समय से बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम चल रहे वीरेंदर सहवाग ने भी दूसरी पारी में बिना आउट हुए 76 रन बनाए जिससे लगता है कि उनका फॉर्म लौट रहा है.

'मेहनत करेंगे'

इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू फ्लिंटॉफ़ ने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके. मैच ख़त्म होने के बाद उन्होंने कहा, "अभी एक मैच बाक़ी है, हम मुंबई टेस्ट में पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे."

फ्लिंटॉफ़ ने पहली पारी में 70 और दूसरी पारी में 51 रन बनाए, उन्होंने भारत के चार विकेट भी लिए.

इस मैच में कोई शतक नहीं लगा और राहुल द्रविड़ सबसे अधिक 95 रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे.

मोहाली की पिच और दर्शकों की तारीफ़ दोनों टीमों के कप्तानों ने की, फ्लिंटॉफ़ ने कहा कि "भारतीय दर्शकों ने बहुत अच्छी तरह मैच का मज़ा लिया और इंग्लैंड के प्रशंसक भी मैदान पर मौजूद थे."

भारत और इंग्लैंड के बीच अंतिम टेस्ट मैच 18 मार्च से मुंबई में खेला जाएगा.

क्रिकेटमोहाली का स्कोरकार्ड
मोहाली टेस्ट मैच का स्कोर विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें.
कुंबलेकुंबले सबसे ऊपर
अनिल कुंबले भारत की ओर से सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>