|
मोहाली में मोंटी को देखने जुटेगा परिवार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और इंग्लैंड के बीच पंजाब के मोहाली में 9 मार्च से शुरु होने वाला दूसरा टेस्ट मैच इंग्लैंड के सिख खिलाड़ी मोंटी पनेसर के लिए विशेष है. पनेसर का परिवार मूल रूप से पंजाब से है और उनको खेलता देखने के लिए पंजाब के लोग खासे उत्साहित हैं. उनके दादा-दादी उन्हें खेलता देखने के लिए पंजाब के लुधियाना शहर से मोहाली पहुँच रहे हैं. साथ ही उनके माता-पिता भी मोहाली पहुँच रहे हैं. व्यापक इंतज़ाम दूसरे टैस्ट के लिए भारत और इंग्लैंड की टीमें सोमवार को चंडीगढ़ पहुँचीं. पंजाब क्रिकेट संघ ने गुरुवार से शुरू होनेवाले इस टेस्ट के लिए व्यापक इंतज़ाम किए हैं. पंजाब क्रिकेट संघ के इंदरजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि मैच के आधे से अधिक टिकट बिक चुके हैं. उनका कहना था कि सौरभ गांगुली सहित अनेक प्रमुख खिलाड़ियों को खेल देखने के लिए आमंत्रित किया गया है. चंडीगढ़ पहुँचने के तुरंत बाद इंग्लैंड के कोच डंकन फ़्लैचर ने संवाददाताओं से कहा,'' उन्हें अपनी टीम से बेहद उम्मीदें हैं.'' उनका कहना कि नागपुर में टीम के प्रदर्शन के बाद टीम का मनोबल ऊंचा है. ग़ौरतलब है कि नागपुर टेस्ट बराबरी पर छूटा था लेकिन मैच में इंग्लैंड की स्थित मज़बूत थी. इंग्लैंड के कोच का कहना था कि वो तीन नए खिलाड़ियों-एलस्टर कुक, इयान ब्लैक और मोंटी पनेसर के प्रदर्शन से खुश हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें दूसरे टेस्ट में युवराज और मुनाफ़ भी06 मार्च, 2006 | खेल 'माफ़ी नहीं माँगी तो अदालत जाऊँगा'06 मार्च, 2006 | खेल वॉन के खेलने की संभावना कम03 मार्च, 2006 | खेल नागपुर टेस्ट अनिर्णीत, जाफ़र का शतक05 मार्च, 2006 | खेल हराना आसान नहीं होगा: द्रविड़28 फ़रवरी, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||