|
वॉन के खेलने की संभावना कम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल वॉन के बाकी बचे भारत दौरे में खेलने की संभावना कम ही नज़र आ रही है. नागपुर में भारत के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट मैच से पहले अभ्यास के दौरान उनके घुटने में चोट आई थी. इसके बाद वे पिछले हफ़्ते इंग्लैंड वापस चले गए थे. उन्हें दो हफ़्ते तक आराम करने की सलाह दी गई है, जिसका मतलब है कि वे भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ में तो नहीं खेल पाएँगे. बुधवार को विशेषज्ञ डर्क बिकरस्टाफ़ ने इंग्लैंड में वॉन की जाँच की. इससे पहले भी वे वॉन के घुटने की सर्जरी कर चुके हैं. वॉन की चोट के बारे में बिकरस्टाफ़ ने कहा, ये ऐसी तकलीफ़ है जो बढ़ सकती है और इस बार ये तकलीफ़ फिर बढ़ गई है. इंग्लैंड के क्रिकेट खिलाड़ी साइमन जोन्स के भी घुटने में चोट है और वे भी वॉन के साथ इंग्लैंड लौट आए हैं. विशेषज्ञ डर्क बिकरस्टाफ़ जोन्स का भी इलाज कर रहे हैं. उनका कहना है कि जोन्स को पिछली बार घुटने में जो चोट लगी थी उसके मुकाबले इस बार की चोट ज़्यादा गंभीर नहीं है. जोन्स की स्थिति के बारे में औपचारिक घोषणा बाद में होगी. इंग्लैंड की टीम भारत के ख़िलाफ़ एंड्रयू फ़्लिंटॉफ़ की कप्तानी में खेल रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत एक विकेट खोकर 136 रन पर02 मार्च, 2006 | खेल हराना आसान नहीं होगा: द्रविड़28 फ़रवरी, 2006 | खेल वॉन भी बाहर, फ़्लिंटॉफ़ को मिली कप्तानी27 फ़रवरी, 2006 | खेल ट्रेस्कोथिक लौटे, ओवेस भारत जाऐंगे26 फ़रवरी, 2006 | खेल टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड की शर्मनाक हार25 फ़रवरी, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||