|
मोहाली में भारत ने बनाया दबाव | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मोहाली टेस्ट, चौथा दिन, भारत--338 रन, इंग्लैंड--300 और पाँच विकेट खोकर 112 रन मोहाली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने अपनी दूसरी पारी में पाँच विकेट खोकर 112 रन बनाए हैं. इससे पहले रविवार को भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 338 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में काफ़ी मुश्किल में नज़र आ रही है और उसके पाँच बल्लेबाज़ पैवेलियन लौट चुके हैं जबकि उनकी बढ़त सिर्फ़ 74 रन की है. इंग्लैंड की दूसरी पारी में भी अनिल कुंबले बल्लेबाज़ों पर भारी पड़ते दिखे, इस मैच में वे अब तक आठ विकेट ले चुके हैं, पहली पारी में 76 रन देकर पाँच विकेट और दूसरी पारी में 41 रन देकर तीन विकेट. इंग्लैंड को रविवार को पहला झटका सिर्फ़ सात रन के स्कोर पर ही लग गया जबकि मुनाफ पटेल ने कुक को पैवेलियन भेजा. दूसरा विकेट स्ट्रॉस के रूप में गिरा जो अनिल कुंबले की गेंद पर धोनी को कैच दे बैठे. अभी पाँच ही रन बने थे कि इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ पीटरसन हरभजन की फिरकी का शिकार बन गए, तब इंग्लैंड का कुल स्कोर था 55 रन. इसके बाद कॉलिनवुड और बेल को अनिल कुंबले ने काफ़ी परेशान करने के बाद आउट कर दिया. भारतीय पारी इरफ़ान पठान के शानदार 52, हरभजन सिंह के 36 अनिल कुंबले के 32 रनों की बदौलत एक समय दबाव में आ गई भारतीय टीम 338 रन बनाकर बढ़त लेने में कामयाब रही. चौथे दिन शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए इरफ़ान पठान ने सिर्फ़ 58 गेंदों पर 52 रन बनाए, उन्हें फ्लिंटॉफ़ की गेंद पर कॉलिनवुड ने लपक लिया. चौथे दिन के खेल की शुरूआत में भारत को पहला झटका लगा जब महेंद्र सिंह धोनी हार्मिसन की गेंद पर आउट हो गए, उन्होंने सिर्फ़ 11 रन बनाए. भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाए कप्तान राहुल द्रविड़ ने लेकिन वे सिर्फ़ पाँच रनों से शतक बनाने से चूक गए. इंग्लैंड की ओर से अब तक सबसे सफल गेंदबाज़ कप्तान फ्लिंटॉफ़ रहे हैं जिन्होंने 96 रन देकर चार विकेट लिए हैं. भारतीय टीम राहुल द्रविड़ (कप्तान), वीरेंदर सहवाग, वसीम जाफ़र, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, इरफ़ान पठान, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, पीयूष चावला और मुनाफ़ पटेल. इंग्लैंड की टीम एंड्रयू फ़्लिंटॉफ़(कप्तान), एजे स्ट्रॉस, एएन कुक, आईआर बेल, पीडी कालिनवुड, केपी पीटरसन, लियम प्लंकेट, एसजे हारमीसन, एमजे हॉगार्ड और मोंटी पनेसर. |
इससे जुड़ी ख़बरें मोहाली टेस्ट मैच स्कोरकार्ड10 मार्च, 2006 | खेल पहले दिन इंग्लैंड के 4 विकेट पर 163 रन09 मार्च, 2006 | खेल मोहाली में मोंटी को देखने जुटेगा परिवार07 मार्च, 2006 | खेल जोन्स और ट्रेस्कोथिक नहीं लौट सकेंगे07 मार्च, 2006 | खेल दूसरे टेस्ट में युवराज और मुनाफ़ भी06 मार्च, 2006 | खेल नागपुर टेस्ट अनिर्णीत, जाफ़र का शतक05 मार्च, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||