|
पहले दिन इंग्लैंड के 4 विकेट पर 163 रन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मोहाली क्रिकेट टेस्ट के ख़राब रोशनी से प्रभावित पहले दिन के खेल में इंग्लैंड ने चार विकेट पर 163 रन बनाए हैं. अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे तेज़ गेंदबाज़ मुनाफ़ पटेल ने केविन पीटरसन को अपनी ही गेंद पर लपककर टेस्ट क्रिकेट में अपना विकेटों का खाता खोल दिया है. पीटरसन काफ़ी अच्छा खेल रहे थे और उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाकर 64 रन बनाए. उनके आउट होने के समय इंग्लैंड का स्कोर था चार विकेट पर 157 रन और इसके बाद कॉलिनवुड का साथ देने के लिए कप्तान एंड्र्यू फ़्लिंटॉफ़ मैदान पर आए. इससे पहले मोहाली में भारत-इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में भोजनकाल ख़त्म होने के थोड़ी देर बाद ख़राब रोशनी के कारण रोक देना पड़ा था. टेस्ट में इरफ़ान पठान ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी के लिए उतरी इंग्लैंड टीम के दोनों ओपनरों को शुरूआती खेल में ही पवेलियन पहुँचा दिया. इसके बाद इयन बेल और पीटरसन ने संभलकर खेलते हुए पारी का स्कोर 100 रन से ऊपर पहुँचा दिया. लेकिन भोजनकाल के बाद के खेल में अनिल कुंबले ने 38 रन के निजी स्कोर पर इयन बेल को बोल्ड कर बेल और पीटरसन की 81 रन की साझेदारी का अंत कर दिया. बेल के आउट होने के थोड़ी देर बार ख़राब रोशनी के कारण खेल रोक देना पड़ा है. बारिश के कारण मैच 45 मिनट देर से शुरू हो सका था. इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा 35 रन पर जब पठान ने एंड्र्यू स्ट्रॉस को 18 रन के स्कोर पर विकेट के पीछे धोनी के हाथों लपकवाया. अभी इंग्लैंड के स्कोर में एक ही रन और जुड़ पाया था कि दूसरे ओपनर एलेस्टेयर कुक भी 17 रन बनाकर पठान की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. इंग्लैंड का स्कोर भोजनकाल का खेल ख़त्म होने तक दो विकेट के नुक़सान पर 54 रन था. परिवर्तन मोहाली में भारत की ओर से दो खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी शुरूआत की है. ये हैं 22 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ मुनाफ़ पटेल और 17 वर्षीय लेग स्पिनर पीयूष चावला. मुंबई से खेलनेवाले मुनाफ़ ने घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के अलावा पिछले महीने इंग्लैंड के विरूद्ध अभ्यास मैच में भी 10 विकेट लिए थे. पीयूष चावला उत्तर प्रदेश से खेलते हैं और उन्होंने पिछले दिनों श्रीलंका में अंडर-19 विश्व कप में शानदार गेंदबाज़ी की थी. भारतीय कप्तान और कोच ने मैच में गेंदबाज़ी को मज़बूत रखने का फ़ैसला किया और इस कारण वीवीएस लक्ष्मण और मोहम्मद कैफ़ को बैठना पड़ा है. नागपुर में अच्छी गेंदबाज़ी करनेवाले एस श्रीसंत बीमार होने के कारण टीम में नहीं हैं. वहीं पहले टेस्ट में मांसपेशी खिंचने के कारण नहीं खेल सकनेवाले युवराज सिंह की वापसी हुई है. इंग्लैंड ने केवल एक परिवर्तन किया है और स्पिनर इयन ब्लैकवेल के स्थान पर लियम प्लंकेट को शामिल किया है. भारतीय टीम राहुल द्रविड़ (कप्तान), वीरेंदर सहवाग, वसीम जाफ़र, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, इरफ़ान पठान, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, पीयूष चावला और मुनाफ़ पटेल. इंग्लैंड की टीम एंड्रयू फ़्लिंटॉफ़(कप्तान), एजे स्ट्रॉस, एएन कुक, आईआर बेल, पीडी कालिनवुड, केपी पीटरसन, लियम प्लंकेट, एसजे हारमीसन, एमजे हॉगार्ड और मोंटी पनेसर. |
इससे जुड़ी ख़बरें मोहाली में मोंटी को देखने जुटेगा परिवार07 मार्च, 2006 | खेल जोन्स और ट्रेस्कोथिक नहीं लौट सकेंगे07 मार्च, 2006 | खेल दूसरे टेस्ट में युवराज और मुनाफ़ भी06 मार्च, 2006 | खेल नागपुर टेस्ट अनिर्णीत, जाफ़र का शतक05 मार्च, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||