BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 22 मार्च, 2006 को 04:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत बुरी तरह हारा, सिरीज़ बराबर
फ़्लिंटॉफ़
फ़्लिंटॉफ़ तीसरे टेस्ट मैच और पूरी सिरीज़ के हीरो रहे
तीसरा और अंतिम टेस्ट: मुंबई
इंग्लैंड: 400 और 191 रन
भारत: 279 और 100 रन
(परिणाम: इंग्लैंड 212 रन से जीता)

इंग्लैंड ने मुंबई में तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच 212 रन के भारी अंतर से जीत कर टेस्ट सिरीज़ 1-1 से बराबर कर लिया है.

भारत को जीत के लिए 313 रन बनाने थे, लेकिन पूरी टीम मात्र 100 रन बना कर आउट हो गई.

अंतिम दिन भारतीय बल्लेबाज़ों की एक नहीं चली है. सर्वाधिक 34 रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए. मात्र 12 रन बनाने वाले युवराज दूसरे नंबर के टॉप स्कोरर रहे.

इंग्लैंड के गेंदबाज़ों में चार विकेट लेकर शॉन उडल सर्वाधिक सफल रहे. फ़्लिंटॉफ़ को तीन विकेट मिले.

फ़्लिंटॉफ़ को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया. मैन ऑफ़ द सिरीज़ भी फ़्लिंटॉफ़ ही बने.

मुंबई टेस्ट मैच में फ़्लिंटॉफ़ ने दोनों पारी में 50-50 रन बनाए और क्रमश: एक और तीन विकेट भी लिए.

बल्लेबाज़ों ने घुटने टेके

बुधवार को भारतीय बल्लेबाज़ी किस क़दर धराशाई हुई यह इसी बात से पता चल जाता है कि मात्र तीन बल्लेबाज़ अपना स्कोर दो अंकों में ले जा सके हैं.

तेंदुलकर ने 34 रन बनाए, जबकि युवराज ने 12 और जाफ़र ने 10 रनों का योगदान दिया.

लंच के समय भारत का स्कोर था 3 विकेट पर 75 रन, और अगले 25 रन बनाने में भारत के शेष 7 विकेट गिर गए.

भारत की दूसरी पारी में सर्वाधिक 34 रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए

पाँचवें दिन भारत ने एक विकेट पर 18 रन से आगे खेलना शुरू किया था.

अंतिम दिन का खेल शुरु होते ही भारत ने अनिल कुंबले का विकेट गँवा दिया. कुछ ही देर बाद फ़्लिंटॉफ़ की गेंद पर वसीम जाफ़र एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.

उसके बाद भारतीय कप्तान द्रविड़ ने सचिन तेंदुलकर के साथ मिलकर भारतीय पारी को आधार देने की कोशिश की.

लेकिन लंच के बाद का खेल शुरू होते ही द्रविड़ 9 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर इंग्लैंड के कप्तान फ़्लिंटॉफ़ की गेंद का शिकार बने.

तुरंत बाद सचिन तेंदुलकर भी पैवेलियन चलते बने. तेंदुलकर ने उडल की गेंद पर आउट होने से पहले 34 रन बनाए.

पिच पर युवराज सिंह का साथ दे रहे थे वीरेन्द्र सहवाग. लेकिन सहवाग अपना खाता खोले बिना एंडरसन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.

महेन्द्र सिंह धोनी भी दूसरी पारी में कुछ नहीं कर पाए. उन्होंने पाँच रन ही बनाए थे जब उडल की गेंद पर एक आसान कैच मोंटी पनेसर को थमा दिया.

हरभजन सिंह को उडल ने अपना तीसरा शिकार बनाया. उन्होंने छह रन बनाए.

युवराज भी हरभजन के पीछे-पीछे पैवेलियन लौट गए. उन्होंने फ़्लिंटॉफ़ की गेंद पर आउट होने से पहले 12 रन बनाए.

अंतिम विकेट मुनाफ़ का गिरा. उन्हें उडल ने एक रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट किया. श्रीसंत बिना कोई रन बनाए नाबाद रहे.

चौथा दिन

चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक भारत की दूसरी पारी में जाफ़र 4 और अनिल कुंबले 8 रन बना कर खेल रहे थे.

चौथे दिन आउट होने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी थे इरफ़ान पठान जिन्हें एंडरसन ने 6 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर बोल्ड कर दिया.

इससे पहले इंग्लैंड की दूसरी पारी 191 रनों पर सिमट गई है. इस तरह जीत के लिए भारत के सामने 313 रनों का लक्ष्य रखा गया.

इंग्लैंड की दूसरी पारी में कप्तान एंड्रयू फ़्लिंटॉफ़ ने सर्वाधिक 50 रन बनाए. ओवैस शाह भी बढ़िया खेले और 38 रन बनाकर आउट हुए.

भारत की ओर से दूसरी पारी में कुंबले ने सर्वाधिक 4 और हरभजन सिंह ने 2 विकेट लिए.

भारत की पहली पारी 279 रन पर सिमट गई थी. धोनी ने सर्वाधिक 64 रन बनाए. कुंबले ने 30 रन बनाए, जबकि श्रीसंत 29 पर नाबाद रहे.

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 400 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड को 121 रनों की बढ़त मिली थी.

सिरीज़ का पहला टेस्ट नागपुर में ड्रॉ रहा था, जबकि मोहाली में दूसरे टेस्ट में भारत ने नौ विकेट से जीत हासिल की थी.

क्रिकेटमुंबई टेस्ट का स्कोर
मुंबई टेस्ट मैच का स्कोर विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें.
राहुल द्रविड़तीसरे नंबर पर द्रविड़
मोहाली टेस्ट के बाद राहुल द्रविड़ दुनिया के तीसरे नंबर के बल्लेबाज़ बन गए हैं.
राहुल द्रविड़द्रविड़ का सौवाँ टेस्ट
राहुल द्रविड़ ने मुंबई टेस्ट में एक रिकॉर्ड बनाया है. यह उनका सौवाँ टेस्ट है.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>