BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
स्ट्रॉस का शतक, इंग्लैंड मज़बूत स्थिति में
स्ट्रॉस
इंग्लैंड के बल्लेबाज़ स्ट्रॉस मैदान पर जमे हुए हैं
भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे मुंबई टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने दिन का खेल ख़त्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए लिए हैं. इसमें एंड्रयू स्ट्रॉस के शानदार 128 रन शामिल हैं.

भारत ने टॉस जीता और इंग्लैंड से पहले बल्लेबाज़ी करने को कहा.

इंग्लैंड का पहला विकेट 52 रन के स्कोर पर इयन बेल के रूप में गिरा. बेल को श्रीसंत की गेंद पर हरभजन सिंह ने कैच आउट किया. उन्होंने 18 रन बनाए.

लेकिन उसके बाद एंड्रयू स्ट्रॉस ने आकर पारी संभाली और जमकर बल्लेबाज़ी की. स्ट्रॉस और ओवेस शाह के बीच अच्छी साझेदारी हुई.

ओवेस शाह ने 50 रनों का योगदान किया. वे रिटार्यड हर्ट हो गए.

स्ट्रॉस का शतक

इस बीच स्ट्रॉस ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए शतक पूरा किया और 128 रन बनाकर हरभजन की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 17 चौके और एक छक्का लगाया.

स्ट्रॉस ने इंग्लैंड को काफ़ी अच्छी स्थिति में पहुँचा दिया था और उनके बाद मैदान में उतरे केविन पीटरसन जिन्होंने 39 रनों का योगदान किया.

लेकिन मैच में वापसी करते हुए, दिन के खेल के अंत में भारत पीटरसन का विकेट लेने में सफल रहा. वे श्रीसंत की गेंद पर धोनी के हाथों 39 रन बनाकर आउट हुए.

दिन का खेल ख़त्म होने पर कॉलिनवुड और फ़्लिटॉफ़ मैदान पर खेल रहे थे. भारत की ओर से श्रीसंत ने दो विकेट लिए जबकि हरभजन सिंह ने एक विकेट चटकाया.

द्रविड़-सचिन का रिकॉर्ड

द्रविड़
द्रविड़ अपने सौवें टेस्ट मैच में खेल रहे हैं

ये मैच भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के लिए ख़ास है. द्रविड़ का ये सौवां टेस्ट मैच है. वहीं सचिन तेंदुलकर ने भी अपना 132वां टेस्ट मैच खेला.

उन्होंने कपिल देव का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने भारत के लिए 131 टेस्ट खेले हैं.

इस मैच में इंग्लैंड पर काफ़ी दबाव है क्योंकि वह सिरीज़ में 1-0 से पीछे है.

पूरे दौरे में इंग्लैड की टीम अपनी खिलाड़ियों को चोट लगने या बीमार होने के चलते परेशान रही है.

इस मैच में इंग्लैंड के ओपनर एलस्टर कुक बीमार होने के कारण नहीं खेल पा रहे हैं. कुक ने नागपुर में शानदार बल्लेबाज़ी की थी और 60 और 104 रन बनाए थे.

कुक की जगह ओवेस शाह टीम में हैं. साथ ही तेज़ गेंदबाज़ स्टीव हार्मिसन चोट के कारण बाहर हैं और उनकी जगह जेम्स एंडरसन ने ली है.

भारत ने मोहाली टेस्ट टीम में एक परिवर्तन किया और स्पिनर पीयूष चावला के स्थान पर तेंज गेंदबाज़ श्रीसंत को लिया. भारत तीन तेज़ गेंदबाज़ों के साथ मैदान में उतरा है.

भारतीय टीम

राहुल द्रविड़ (कप्तान), वीरेंदर सहवाग, वसीम जाफ़र, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, इरफ़ान पठान, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, श्रीसंत और मुनाफ़ पटेल.

इंग्लैंड की टीम

एंड्रयू फ़्लिंटॉफ़ (कप्तान), एजे स्ट्रॉस, आईआर बेल, ओए शाह, पीडी कालिनवुड, केपी पीटरसन, जी जोंस, शॉन उदल, एमजे हॉगार्ड, जेएम एंडरसन और मोंटी पनेसर.

राहुल द्रविड़तीसरे नंबर पर द्रविड़
मोहाली टेस्ट के बाद राहुल द्रविड़ दुनिया के तीसरे नंबर के बल्लेबाज़ बन गए हैं.
राहुल द्रविड़द्रविड़ का सौवाँ टेस्ट
राहुल द्रविड़ ने मुंबई टेस्ट में एक रिकॉर्ड बनाया है. यह उनका सौवाँ टेस्ट है.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>