|
द्रविड़ रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुँचे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मोहाली में मिली जीत के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट रेटिंग में जहाँ राहुल द्रविड़ तीसरे नंबर पर पहुँच गए हैं वहीं भारत दूसरे नंबर पर आ सकता है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के रैंकिंग के अनुसार भारत के 111 प्वाइंट हो चुके हैं और वह इंग्लैंड से केवल दो प्वाइंट पीछे है जिसके अभी तक 113 प्वाइंट हैं. ऐसी स्थिति में भारत अगर मुंबई टेस्ट में इंग्लैंड से नहीं हारता और तीन मैचों की सिरीज़ जीत लेता है तो वह दूसरे नंबर पर पहुँच जाएगा. रैंकिंग में 119 प्वाइंट के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर बना हुआ है. द्रविड़ ऊपर
वहीं बल्लेबाज़ी में भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ मोहाली में 95 और 42 रन की पारी खेलकर तीन स्थान ऊपर चले आए हैं. द्रविड़ से आगे हैं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग और दक्षिण अफ़्रीका के जाक़स कालिस. मोहाली में 76 रन बनाकर भारत को विजय के द्वार तक पहुँचानेवाले वीरेंदर सहवाग 10वें स्थान पर बने हुए हैं. मगर मोहाली में केवल चार रन बना पाने के कारण सचिन तेंदुलकर तीन स्थान नीचे खिसककर 15वें नंबर पर चले गए हैं. कुंबले ऊपर गेंदबाज़ी में मोहाली टेस्ट के मैन ऑफ़ द मैच अनिल कुंबले एक स्थान ऊपर पहुँचकर 12वें नंबर पर पहुँच गए हैं. उनके बाद हैं इरफ़ान पठान जो दो स्थान नीचे खिसक गए हैं और अब वे 13वें नंबर पर हैं. गेंदबाज़ों में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन पहले, ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के ही शेन वॉर्न तीसरे नंबर पर हैं. लेकिन ऑलराउंडरों के वर्ग में पठान चौथे स्थान पर बने हुए हैं और दक्षिण अफ़्रीका के शॉन पॉलक के बिल्कुल निकट पहुँच चुके हैं. ऑलराउंडरों में पहले नंबर पर हैं दक्षिण अफ़्रीका के जाक़स कालिस, दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के एंड्रूयू फ़्लिंटॉफ़ और तीसरे नंबर पर शॉन पॉलक हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'मुनाफ़ भविष्य के लिए शुभ संकेत'13 मार्च, 2006 | खेल मोहाली में मिली नौ विकेट से जीत13 मार्च, 2006 | खेल वॉर्न के बाद मुरली के भी 600 विकेट10 मार्च, 2006 | खेल वकार गेंदबाज़ी कोच, ज़हीर मैनेजर09 मार्च, 2006 | खेल नागपुर टेस्ट अनिर्णीत, जाफ़र का शतक05 मार्च, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||