|
वॉर्न के बाद मुरली के भी 600 विकेट | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका के ऑफ़ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट ले लिए हैं. उनसे पहले ये उपलब्धि केवल ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर शेन वॉर्न के ही नाम थी. मुरलीधरन ने बोगरा में बांग्लादेश के विरूद्ध दूसरे टेस्ट मैच में खालिद मसूद को अपना 600वाँ शिकार बनाया. 33 वर्षीय मुरलीधरन ने अपने 101वें टेस्ट मैच में ये मुक़ाम हासिल किया.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वे अभी तक 1,000 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बना चुके हैं और ऐसा करनेवाले वे पहले गेंदबाज़ हैं. एक दिवसीय क्रिकेट में 270 मैचों में उन्होंने 411 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट मैचों में मुरलीधरन 5,000 से अधिक ओवर डाल चुके हैं जिनमें से लगभग 1,500 ओवर मेडन रहे. टेस्ट मैचों में अपनी सफलता के बारे में मुरली का कहना है,"मेरे लिए 100 से अधिक टेस्ट मैच खेलना और 1000 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेना एक स्वप्न के समान है, मैंने कभी इसकी आशा नहीं की थी". मुरलीधन ने ऐसे संकेत दिए हैं कि वे अगले साल वेस्टइंडीज़ में होनेवाले विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदाई ले सकते हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||