|
वकार गेंदबाज़ी कोच, ज़हीर मैनेजर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी टेस्ट क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ज़हीर अब्बास को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया है. जबकि पूर्वी क्रिकेट खिलाड़ी वकार युनूस को गेंदबाज़ी कोच का ज़िम्मा सौंपा गया है. पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज़ ज़हीर अब्बास ने 78 टेस्ट मैच खेले हैं और पाँच हज़ार से ज़्यादा रन बनाए हैं. वे पाकिस्तानी टीम के आगामी श्रीलंका दौरे से पद संभालेंगे. ये दौरा अगले हफ़्ते शुरू हो रहा है. उधर वकार युनूस ने गेंदबाज़ी कोच बनाए जाने के बाद कहा है कि इस पद पर नियुक्त किया जाना उनके लिए गौरव की बात है. 'फ़िटनेस पर ज़ोर' पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के निदेशक अब्बास ज़ैदी ने कहा कि वकार युनूस पाकिस्तानी गेंदबाज़ों के साथ काम करने के लिए उत्सुक थे. अब्बास ज़ैदी ने उम्मीद जताई कि वकार युनूस के अनुभव से पाकिस्तान टीम को फ़ायदा मिलेगा. वकार युनूस पाकिस्तानी टेस्ट टीम के कप्तान रह चुके हैं और अपने 14 साल के करियर में उन्होंने 373 विकेटें ली हैं. गेंदबाज़ी कोच के रोल में वे जूनियर और सीनियर दोनों क्रिकेट टीमों को प्रशिक्षण देंगे. वकार युनूस ने कहा कि उनकी प्राथमिकता गेंदबाज़ों की फ़िटनेस बढ़ाना रहेगी. उन्होंने कहा कि बॉब वूलमर जैसे कोच के साथ काम करना गर्व की बात है और वे युवा खिलाड़ियों को गेंदबाज़ी के गुर सिखाने की भरपूर कोशिश करेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें एशियाई देश चाहते हैं विश्वकप क्रिकेट24 फ़रवरी, 2006 | खेल कराची में भी भारत की ही विजय19 फ़रवरी, 2006 | खेल मुल्तान में जीत के साथ सिरीज़ पर क़ब्ज़ा16 फ़रवरी, 2006 | खेल डकवर्थ लुईस नियम से जीता पाकिस्तान06 फ़रवरी, 2006 | खेल 'शोएब की कमी ज़रूर महसूस होगी'23 फ़रवरी, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||