|
लक्ष्य 313 का, भारत ने एक विकेट खोया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड पहली पारी- 400 रन/ दूसरी पारी- 191 रन भारत पहली पारी- 279 रन/ मुंबई टेस्ट में जीत के लिए ज़रूरी 313 रनों के लक्ष्य का पीछा करती भारतीय टीम ने चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक एक विकेट पर 18 रन बना लिए थे. आउट होने वाले बल्लेबाज़ इरफ़ान पठान थे. एंडरसन ने उन्हें 6 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर बोल्ड कर दिया. वसीम जाफ़र 4 और अनिल कुंबले 8 रन बना कर नाबाद हैं. इससे पहले इंग्लैंड की दूसरी पारी 191 रनों पर सिमट गई है. इस तरह जीत के लिए भारत के सामने है 313 रनों का लक्ष्य. इंग्लैंड की दूसरी पारी में कप्तान एंड्रयू फ़्लिंटॉफ़ ने सर्वाधिक 50 रन बनाए. चौथे दिन के खेल के पहले सत्र में बढ़िया कर खेल रहे ओवैस शाह अंतत: रन आउट होकर पैवेलियन लौटे. शाह ने 38 रन बनाए. उनके आउट होने के बाद कॉलिंगवुड का साथ देने आए कप्तान फ़्लिंटॉफ़. दोनों के बीच 66 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई. कॉलिनवुड को हरभजन ने अपनी ही गेंद पर एक मुश्किल कैच लेकर आउट किया. जोन्स के रूप में अगला विकेट भी हरभजन को ही मिला. जोन्स ने मात्र तीन रन बनाए. फ्लिंटॉफ़ आउट होने वाले नौवें खिलाड़ी थे. उनको कुंबले की गेंद पर विकेटकीपर धोनी ने स्टंप्ड आउट किया.
चौथे दिन इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 31 रन से आगे खेलना शुरू किया. चौथे दिन आउट होने वाले पहले बल्लेबाज़ थे नाइटवाचमैन शॉन उडल. वह 14 रन बना कर इरफ़ान पठान की गेंद पर आउट हुए. इसके थोड़ी ही देर बाद पीटरसन के रूप में इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा. कुंबले का शिकार बनने से पहले उन्होंने सात रन बनाए. स्ट्रॉस और इयन बेल तीसरे दिन के खेल के अंतिम सत्र में ही आउट हो चुके थे. स्ट्रॉस ने चार रन बनाए और मुनाफ़ की गेंद पर आउट हुए. जबकि बेल आठ रन बनाकर श्रीसंत का शिकार बने. भारत की ओर से कुंबले ने सर्वाधिक 4 और हरभजन सिंह ने 2 विकेट लिए. भारत की पहली पारी भारत की पहली पारी 279 रन पर सिमट गई. धोनी ने सर्वाधिक 64 रन बनाए. कुंबले ने 30 रन बनाए, जबकि श्रीसंत 29 पर नाबाद रहे. भारत को फ़ॉलोऑन के ख़तरे से बचाने में मुख्य भूमिका महेन्द्र सिंह धोनी की रही. भारी दबाव में खेलते हुए वो शानदार 64 रन बना कर रन आउट हुए. उनके पैवेलियन लौटने के बाद पारी में रनों के अंतर को पाटने का ज़िम्मा कुंबले और श्रीसंत ने लिया. कुंबले 30 रन बना कर एलबीडब्ल्यू आउट हुए जबकि श्रीसंत 29 रन बनाकर नाबाद रहे. हरभजन सिंह और मुनाफ़ ने भारतीय पारी में क्रमश: दो और सात रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 400 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड को 121 रनों की बढ़त मिली थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें स्ट्रॉस का शतक, इंग्लैंड मज़बूत स्थिति में18 मार्च, 2006 | खेल राहुल द्रविड़ का टेस्ट रिकॉर्ड 16 मार्च, 2006 | खेल द्रविड़ रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुँचे15 मार्च, 2006 | खेल 'मुनाफ़ भविष्य के लिए शुभ संकेत'13 मार्च, 2006 | खेल मोहाली में मिली नौ विकेट से जीत13 मार्च, 2006 | खेल नागपुर टेस्ट अनिर्णीत, जाफ़र का शतक05 मार्च, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||