|
गोवा में जीतकर भारत 3-0 से आगे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गोवा में हुए तीसरे वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 49 रनों से हरा दिया. जीत के लिए 295 रनों का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम 245 रन पर आउट हो गई. इस जीत के साथ भारत सात मैचों की सिरीज़ में 3-0 से आगे हो गया है. 103 रनों की शानदार पारी के कारण युवराज सिंह को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया. गोवा में इंग्लैंड की ओर से पॉल कॉलिंगवुड ने सर्वाधिक 93 रन बनाए. गैरेन्ट जोन्स ने 32 और मैथ्यू प्रॉयर ने 37 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से इरफ़ान पठान ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए. अगरकर और हरभजन सिंह को दो-दो विकेट मिले जबकि रमेश पवार को एक विकेट मिला. एक समय इंग्लैंड ने अपने छह विकेट सिर्फ़ 100 रन पर गँवा दिए थे. इसके बाद पॉल कॉलिंगवुड और विकेटकीपर गैरेन्ट जोन्स स्कोर को 205 तक ले गए. इसी स्कोर पर गैरेन्ट जोन्स 32 रन बनाकर आउट हो गए.
इंग्लैंड की शुरुआत काफ़ी ख़राब रही और पहले तीन विकेट सिर्फ़ 47 रन पर गिर गए थे. लेकिन प्रायर और फ़्लिंटफ़ ने चौथे विकेट के लिए 31 रन जोड़े. दोनों की साझेदारी अच्छी चल रही थी इसी बीच प्रायर दुर्भाग्यपूर्ण तरीक़े से रन आउट हो गए. इसके बाद कप्तान फ़्लिंटफ़ भी ज़्यादा देर तक नहीं टिक पाए और रमेश पवार की गेंद पर चलते बने. विक्रम सोलंकी का विकेट हरभजन सिंह को मिला. एंड्रयू स्ट्रास ने सात और इयन ब्लैकविल ने नौ रन बनाए. जबकि ओवैस शाह ने सात रनों का योगदान दिया. इससे पहले भारत ने बल्लेबाज़ी करने हुए निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 294 रन बनाए. युवराज ने सर्वाधिक 103 रन बनाए. रैना ने 61 रनों की पारी खेली. युवराज ने एक दिवसीय मैच में अपना सातवाँ शतक लगाया जबकि सुरेश रैना ने दूसरा अर्धशतक लगाया. दोनों ने पाँचवें विकेट के लिए 142 महत्वपूर्ण रन जोड़े. भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. भारत की ओर से पारी की शुरुआत वीरेंद्र सहवाग और कप्तान राहुल द्रविड़ ने की. दोनों के बीच 27 रनों की साझेदारी हुई. वीरेंद्र सहवाग 15 रन के निजी स्कोर पर जेम्स एंडरसन की गेंद पर बोल्ड हो गए. संयम वाली पारी वीरेंद्र सहवाग का विकेट गिरने के बाद संभल कर खेल रहे कप्तान राहुल द्रविड़ 46 रन बनाकर पाल कालिंगवुड की गेंद पर आउट हो गए.
दूसरे विकेट के लिए द्रविड़ और पठान के बीच 78 रनों की साझेदारी हुई. इरफ़ान पठान के रूप में भारत का तीसरा विकेट गिरा. पठान ने 36 रन बनाए. जबकि मोहम्मद कैफ़ को अपना खाता खोलने का भी मौक़ा नहीं मिला. इस मैच के लिए गौतम गंभीर और श्रीसंत को टीम में शामिल नहीं किया गया. जबकि मुनाफ पटेल और अजित अगरकर को टीम में जगह दी गई थी. इंग्लैंड की टीम में भी दो परिवर्तन किए गए थे. बीमार केविन पीटरसन और कबीर अली की जगह टीम में साजिद महमूद और विक्रम सोलंकी को शामिल किया गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़्लेचर भारत दौरा छोड़ स्वदेश रवाना 01 अप्रैल, 2006 | खेल 'कैरीबियन दौरे के लिए फ़िट होंगे सचिन'31 मार्च, 2006 | खेल सचिन की हालत में सुधार29 मार्च, 2006 | खेल दिल्ली में हरभजन से हारा इंग्लैंड28 मार्च, 2006 | खेल लड़खड़ाए, संभले और आख़िरकार जीते31 मार्च, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||