|
गैरेन्ट घायल, गुवाहाटी में खेलना संदिग्ध | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर गैरेन्ट जोन्स का भारत के ख़िलाफ़ गुवाहाटी वन डे क्रिकेट मैच में खेलना संदिग्ध लग रहा है. गुरुवार को कोच्चि मैच में बल्लेबाज़ी के दौरान जोन्स की जांघ में चोट आ गई थी. इसके बाद भारतीय पारी के दौरान मैट प्रॉयर को विकेटकीपिंग करनी पड़ी थी. इंग्लैंड टीम के प्रवक्ता जेम्स एवरी ने कहा कि इस बात की बहुत ही कम संभावना है कि जोन्स गुवाहाटी में खेल पाएँ. रविवार को होने वाले पाँचवे वन डे मैच में अगर गैरेन्ट जोन्स नहीं खेलते हैं तो इंग्लैंड टीम में विकेटकीपर प्रॉयर रहेंगे. सात वन डे मैचों की सीरिज़ भारत पहले ही 4-0 से जीत चुका है. 'यूँ ही नहीं जाने देंगे' इंग्लैंड के गेंदबाज़ मैथ्यू होगर्ड ने बाकी बचे तीन मैचों के बारे में कहा है कि आख़िरी तीन मैचों को इंग्लैंड टीम यूँ ही जाने दे ये टीम के लिए स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने कहा, "हम पूरी कोशिश करेंगे कि भारत को जता सकें कि अगर विश्व कप में सामना होता है हम भारत को हरा सकते हैं." टेस्ट मैचों में तो मैथ्यू होगर्ड इंग्लैंड टीम के नियमित खिलाड़ी हैं लेकिन वन डे टीम में उन्हें स्टीव हारमिसन की जगह लिया गया है. पिछले एक साल के दौरान होगर्ड पहली बार कोच्चि में वन डे मैच में खेलने उतरे थे. मैच में उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा. होगर्ड ने कहा कि इंग्लैंड टीम जिस तरह खेल रही है उसमें कई सकारात्मक पहलू हैं लेकिन दुर्भाग्यवश टीम वो मैच नहीं जीत पाई जो उसे जीतने चाहिए थे. उन्होंने उम्मीद जताई कि जैसे-जैसे इंग्लैंड टीम और मैच खेलेगी वो बेहतर होती जाएगी क्योंकि उसके पास काबिलियत और हुनर दोनों है. | इससे जुड़ी ख़बरें सहवाग को कप्तानी, द्रविड़ को विश्राम06 अप्रैल, 2006 | खेल कोच्चि मैच के साथ सीरिज़ भी जीती06 अप्रैल, 2006 | खेल टीम को सँवरने का मौक़ा दें: फ़्लेचर05 अप्रैल, 2006 | खेल लड़खड़ाए, संभले और आख़िरकार जीते31 मार्च, 2006 | खेल वॉन भी बाहर, फ़्लिंटॉफ़ को मिली कप्तानी27 फ़रवरी, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||