|
कोच्चि मैच के साथ सीरिज़ भी जीती | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कोच्चि में इंग्लैड के ख़िलाफ़ चौथा एकदिवसीय मैच चार विकेट से जीतकर भारत ने सात एकदिवसीय मैचों की सीरिज़ 4-0 से जीत ली है. कोच्चि में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैड ने भारत के समक्ष 238 रनों की चुनौती रखी थी जिसे भारत ने छह विकेट खोकर पूरा कर लिया. कोच्चि मैच की तस्वीरें देखिएभारत की तरफ़ से राहुल द्रविड़ ने 65 रनों की कप्तानी पारी खेली जबकि युवराज सिंह ने छह चौकों की मदद से 48 और सुरेश रैना ने 21 रनों का योगदान किया. सहवाग के आउट होने के बल्लेबाज़ी करने आए इरफान पठान ने भी बढ़िया बल्लेबाज़ी की और उन्होंने 56 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाए. युवराज सिंह ने धुआंधार बल्लेबाज़ी करते हुए 55 गेंदों में छह चौकों की मदद से 48 रन बनाए जबकि कप्तान द्रविड़ ने 73 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 65 रन बनाए. द्रविड़ को फ्लिंटॉफ की गेंद पर होगार्ड ने कैच आउट किया जबकि युवराज सिंह एंडरसन की गेंद पर प्रायर को कैच दे बैठे. भारत की तरफ से एक बार सहवाग और क़ैफ का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. जहां सहवाग ने 26 रन बनाए वहीं अपनी फार्म से जूझ रहे क़ैफ सिर्फ चार रन ही जोड़ पाए. इससे पहले दिन में इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी की शुरुआत ही ख़राब रही और भारत के स्पिन गेंदबाज़ों ने उनकी एक नहीं चलने दी. युवराज सिंह और सहवाग को दो दो जबकि हरभजन, इरफान पठान, रमेश पवार और श्रीसंत को एक एक विकेट मिला. इंग्लैड की पारी इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू फ़्लिंटॉफ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया लेकिन तीसरे विकेट की साझेदारी को छोड़कर कोई बड़ी साझेदारी नहीं हो सकी.
मात्र दस रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरा स्ट्रास का जिन्होंने सात रन बनाए. स्ट्रास को इरफान पठान ने पगबाधा आउट किया. सलामी बल्लेबाज़ भी अधिक देर टिक नहीं सके और जब इंग्लैंड का स्कोर 27 रन था तो वो श्रीसंत की गेंद पर विकेटकीपर धोनी को कैच दे बैठे. इसके बाद तीसरे विकेट की साझेदारी में केविन पीटरसन और कॉलिंगवुड ने 90 रन बने लेकिन फिर धड़ाधड़ विकेट गिरे. कॉलिंगवुड को युवराज सिंह ने 36 रन के निजी स्कोर पर अपनी ही गेंद पर कैच कर लिया. इसके बाद तो मानो विकेटों की झड़ी लग गई. उस समय स्कोर था 117 रन. जब इंग्लैंड का स्कोर 153 था तो केविन पीटरसन भी आउट हो गए. उन्हें हरभजन की गेंद पर युवराज ने कैच किया. पीटरसन ने 82 गेंदों में छह चौके और दो छक्कों की मदद से 77 रन बनाए. पीटरसन के आउट होने के बाद दो ही रन जुड़े थे कि कप्तान फ्लिंटॉफ 12 रन के स्कोर पर आउट हो गए. फ्लिंटॉफ के बाद सोलंकी, ब्लैकविल और बैटी का विकेट भी जल्दी जल्दी गिरा और जोंस के अलावा कोई बल्लेबाज़ नहीं चला. जोंस ने 66 गेंदों में नाबाद 49 रन बनाए. सात मैचों की सिरीज़ में इंग्लैंड 3-0 से पीछे है. इंग्लैंड के लिए यह मैच काफ़ी महत्वपूर्ण है. क्योंकि इंग्लैंड अगर ये मैच हारा तो सिरीज़ भी हार जाएगा. भारत ने पहला वनडे 39 रनों से, दूसरा वनडे चार विकेट से और तीसरा वनडे 49 रनों से जीता था. इस मैच के लिए भारत ने सिर्फ़ एक बदलाव किया है. मुनाफ़ पटेल की जगह श्रीसंत को मौक़ा दिया गया है. लेकिन गंभीर की जगह बुलाए गए रॉबिन उथप्पा को अंतिम 11 खिलाड़ियों में जगह नहीं मिल पाई. इंग्लैंड की टीम एंड्रयू स्ट्रॉस, मैथ्यू प्रॉयर, इयन ब्लैकविल, केविन पीटरसन, एंड्रयू फ़्लिंटफ़, पॉल कॉलिंगवुड, विक्रम सोलंकी, गैरेन्ट जोन्स, मैथ्यू होगर्ड, गैरेथ बैटी और जेम्स एंडरसन. भारतीय टीम राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, इरफ़ान पठान, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ़, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, हरभजन सिंह, श्रीसंत, अजित अगरकर और रमेश पवार | इससे जुड़ी ख़बरें गंभीर की छुट्टी, उथप्पा को मौक़ा04 अप्रैल, 2006 | खेल गोवा में जीतकर भारत 3-0 से आगे03 अप्रैल, 2006 | खेल द्रविड़ बल्लेबाज़ों को लेकर चिंतित01 अप्रैल, 2006 | खेल 'कैरीबियन दौरे के लिए फ़िट होंगे सचिन'31 मार्च, 2006 | खेल लड़खड़ाए, संभले और आख़िरकार जीते31 मार्च, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||