|
सहवाग को कप्तानी, द्रविड़ को विश्राम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वीरेंदर सहवाग को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ आगामी दो वनडे मैचों में राहुल द्रविड़ की जगह कप्तानी सौंपी गई है. राहुल द्रविड़ को आगामी दो मैचों में विश्राम दिया गया है. द्रविड़ की जगह विक्रम राजवीर सिंह को टीम में शामिल किया गया है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव निरंजन शाह ने कहा,'' चयन समिति ने कोच ग्रेग चैपल और राहुल द्रविड़ के साथ सलाह मशविरा करके फ़ैसला किया है कि द्रविड़ को गुवाहाटी और जमशेदपुर मैचों में विश्राम दिया जाए और उनके स्थान पर सहवाग को कप्तानी सौंपी जाए.'' कोच्चि का मैच और सिरीज़ जीतने के बाद राहुल द्रविड़ ने घोषणा की थी कि आगामी तीन मैचों में युवा खिलाड़ियों को मौक़ा दिया जाएगा. उनका कहना था,'' हम टीम तैयार करना चाहते हैं और हमें नए प्रयोगों का अवसर मिल गया है.'' द्रविड़ का कहना था कि हम कुछ खिलाड़ियों को आराम देना चाहते हैं. ये खिलाड़ी पिछले आठ महीनों से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. ग़ौरतलब है कि कोच्चि में इंग्लैड के ख़िलाफ़ चौथा एकदिवसीय मैच चार विकेट से जीतकर भारत ने सात एकदिवसीय मैचों की सीरिज़ 4-0 से जीत ली है. कोच्चि में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैड ने भारत के समक्ष 238 रनों की चुनौती रखी थी जिसे भारत ने छह विकेट खोकर पूरा कर लिया. भारतीय टीम वीरेंद्र सहवाग (कप्तान) रॉबिन उथप्पा, इरफ़ान पठान, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ़, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, हरभजन सिंह, श्रीसंत, अजित अगरकर, रमेश पवार, आरपी सिंह, वेणुगोपाल राव, मुनाफ़ पटेल और विक्रम राजवीर सिंह. | इससे जुड़ी ख़बरें कोच्चि मैच के साथ सीरिज़ भी जीती06 अप्रैल, 2006 | खेल गंभीर की छुट्टी, उथप्पा को मौक़ा04 अप्रैल, 2006 | खेल गोवा में जीतकर भारत 3-0 से आगे03 अप्रैल, 2006 | खेल द्रविड़ बल्लेबाज़ों को लेकर चिंतित01 अप्रैल, 2006 | खेल 'कैरीबियन दौरे के लिए फ़िट होंगे सचिन'31 मार्च, 2006 | खेल लड़खड़ाए, संभले और आख़िरकार जीते31 मार्च, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||